दुर्लभ सिक्कों की लगेगी एग्जीबिशन:1 करोड़ की मोहर सहित बेशकीमती सिक्के देख सकेंगे, देश भर से 50 से अधिक डीलर पहुंचेंगे
दुर्लभ सिक्कों की लगेगी एग्जीबिशन:1 करोड़ की मोहर सहित बेशकीमती सिक्के देख सकेंगे, देश भर से 50 से अधिक डीलर पहुंचेंगे

जोधपुर : सिक्को व नोटों की प्रदर्शनी जोधपुर में पहली बार लगने वाली है। इस प्रदर्शनी में आदि काल में प्रचलित मुद्रा से अब तक के सिक्के व नोट को प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में दुर्लभ सिक्को को देख की सकेंगे और कलेक्शन करने वाले खरीद भी सकेंगे। यह एग्जीबिशन जोधपुर में 23, 24 व 25 अगस्त को रातानाडा स्थित माहेश्वरी भवन में लगेगी।
भोपाल एन्सिंएन्ट न्यूमेस्मेटिक सोसाइटी यह एग्जीबिशन करवा रही है भोपाल इंदौर के बाद यह सोसाइटी जोधपुर में एग्जीबिशन करवा रही है। सोसाइटी के प्रेसिडेंट मनीष जैन व सेक्रेट्री राजीव ने बताया कि पहली बार है जब जोधपुर में कोईन एग्जीबिशन लगाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन में 50 से अधिक डीलर अपनी स्टॉल लगाएंगे। लोग यहां पुराने सिक्कों को देख भी सकेंगे खरीद भी सकेंगे और स्वयं के पास यदि कोई कलेक्शन हो तो यहां डीलर को बेच भी सकेंगे।