झुंझुनूं : नाबालिग से दुष्कर्म का मामला:दो सहयोगी गिरफ्तार, उदयपुरवाटी थाने इलाके से पकड़ा
नाबालिग से दुष्कर्म का मामला:दो सहयोगी गिरफ्तार, उदयपुरवाटी थाने इलाके से पकड़ा
झुंझुनूं : सदर थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उदयपुरवाटी थाना के ढाणी रोधाला तन कोट निवासी विकेश कुमार पुत्र भंवरलाल व राजेश कुमार पुत्र रामरतन को पकड़ा है।
पुलिस ने दोनों आरोपी को उदयपुरवाटी थाना इलाके से पकडा है। दोनो आरोपियों ने नाबालिग के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी को सहयोग किया था।
इस संबंध में 29 अक्टूबर को नाबालिग के पिता की ओर से सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस की ओर से 30 अक्टूबर को लडकी को दस्तयाब कर लिया गया था।
31 अक्टूबर को मुख्य आरोपी रणजीत पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को दबिश देकर उसके गांव कोट से गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में आरोपी ने मामले में दो सहयोगियों का नाम बताए थे, जिसके बाद पुलिस को दोनों सहयोगी की तलाश थी।
पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर अलग अलग जगह दबिश दी। उसके बाद सूचना मिलने पर दोनों को उनके गांव से दबोच लिया गया। टीम में सदर थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा, कांस्टेबल रमन लांबा, विद्याधर व महिला कांस्टेबल संतोष, चालक विक्रम शामिल रहे। टीम की ओर से काफी प्रयास के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।