जमीन से निकल रहे बुलबुलों की जांच की:जयपुर से आई जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम,जेसीबी खुदाई कर अलग अलग गहराई पर मिट्टी के सैंपल लिए
जमीन से निकल रहे बुलबुलों की जांच की:जयपुर से आई जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम,जेसीबी खुदाई कर अलग अलग गहराई पर मिट्टी के सैंपल लिए

झुंझुनूं : झुंझुनूं के मण्डावा मोड़ पर बीते कई दिनों से जमीन से निकल रहे मिट्टी के बुलबुले की जांच के लिए शनिवार को ज्यूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, जयपुर की टीम झुंझुनूं पहुंची। सबसे पहले टीम ने जहा से मिट्टी के बुलबुले निकल रहे थे, वहां का तापक्रम चेक किया।
उसके बाद जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई। फिर अलग अलग गहराई पर मिट्टी के सैंपल लिए। खुदाई के दौरान एक पाइप भी मिली।टीम मेंबर्स के साथ रहे झुंझुनूं भू जल विभाग के वैज्ञानिक अतुल धवन ने बताया कि जयपुर से टीम ने आकर जांच की है। अलग अलग गहराई पर मिट्टी के सैंपल लिए है। इसके अलावा खुदाई में एक पाइप निकला है, लेकिन गैस की कोई कनेक्टिविटी नहीं है, उसका भी सैंपल लिया गया है।
इसके अलावा पीएचडी विभाग से भी जानकारी ली जाएगी। यहां से निकल रही सीवरेज लाइन का लेआउट भी देखा जाएगा। उसके बाद ही कुछ निष्कर्ष निकल पाएगा। इस दौरान झुंझुनूं एसडीएम सुमन सोनल, पूर्व वरिष्ठ भू वैज्ञानिक कुंभाराम सहित जलदाय विभाग के अधिकारी भी साथ रहे।
काफी दिनों से निकल रहे बुलबुले
बता दें कि झुंझुनूं के मण्डावा मोड़ पर बीते कई दिनों से सड़क किनारे एक हिस्से में जमीन से मिट्टी के बुलबुले निकल रहे है। हालांकि बुलबुले का आकार काफी छोटा है और दिनभर यह सिलसिला जारी रहता है। मामले को लेकर स्थानीय लोग भी हैरान है।