तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर:सवार की मौत, शादी खुशियां मातम में बदलीं; सीसीटीवी फुटेज सामने आया
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर:सवार की मौत, शादी खुशियां मातम में बदलीं; सीसीटीवी फुटेज सामने आया

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के चिंताहरण बालाजी गेट के पास हुए एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें तेज रफ्तार ब्लैक कलर स्कॉर्पियो सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारते हुए दिख रही है।
फुटेज में स्कॉर्पियों चालक ब्रेक लगाने कोशिश भी करता है, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारते हुए रोड से उतर कर दूसरी तरफ घूम जाती है। यह हादसा बुधवार रात को 8ः38 बजे के करीब हुआ था। हादसे में बुरली की ढाणी गुढ़ा निवासी गणेश (50) पुत्र रूडाराम गुर्जर की मौत हो गई थी।
गणेश अपनी किराना की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया था। गणेश को गंभीर हालात में गुढ़ा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गणेश इसी महीने बेटे और बेटी की शादी करने वाला था। इसी महीने की 21 और 23 मई को बेटा-बेटी की शादी तय थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी।