[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांडों को बचाने कुएं में उतरे 3 युवकों की मौत:जहरीली गैस से एक के बाद एक बेहोश होते गए; मरने वालों में दो सगे भाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भीलवाड़ाराजस्थानराज्य

सांडों को बचाने कुएं में उतरे 3 युवकों की मौत:जहरीली गैस से एक के बाद एक बेहोश होते गए; मरने वालों में दो सगे भाई

सांडों को बचाने कुएं में उतरे 3 युवकों की मौत:जहरीली गैस से एक के बाद एक बेहोश होते गए; मरने वालों में दो सगे भाई

शाहपुरा (भीलवाड़ा) : सांडों को बचाने के लिए कुएं में उतरे दो सगे भाई सहित तीन की मौत हो गई। कुएं के अंदर जहरीली गैस क रिसाव हो रहा था। इससे कुएं में उतरे सभी 5 युवकों का दम घुटने लगा था। काफी मशक्कत के बाद 2 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। मामला भीलवाड़ा के शाहपुरा इलाके का है।

शाहपुरा थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया- सोमवार रात करीब 8 बजे की घटना है। आरणी गांव में दो सांड लड़ते हुए रामेश्वर माली के खेत में बने बिना मुंडेर के 40 फीट गहरे कुएं में गिर गए। कुआं लंबे समय से काम नहीं आ रहा था। उसमें करीब 12 फीट पानी था। आसपास खड़े युवकों ने जेसीबी को बुलाकर सांडों को बचाने का प्रयास शुरू किया।

हादसे में कमलेश माली (बाएं), धनराज (बीच में) और शंकर लाल (दाएं) की मौत हो गई।
हादसे में कमलेश माली (बाएं), धनराज (बीच में) और शंकर लाल (दाएं) की मौत हो गई।

एक-एक कर 5 युवक कुएं में उतरे
काफी मशक्कत के बाद एक सांड को निकाल लिया गया। दूसरे सांड को बचाने के लिए कुएं में सीढ़ियों के सहारे सबसे पहले सुखदेव गाड़री (18) पुत्र देवीलाल उतरा। कुएं के अंदर जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। उसके संपर्क में आते ही सुखदेव कुएं के अंदर ही बेहोश हो गया। दम घुटने के बाद वह चिल्लाने लगा। उसके कमर में रस्सा बंधा था। सुखदेव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। इसके बाद धनराज (22) पुत्र रामेश्वर माली कुएं में उतरा। वह अंदर ही बेहोश हो गया। बाहर खड़े युवकों की चिंता बढ़ी। हिम्मत करके शंकर (30) पुत्र हजारी माली कुएं में उतरा। अंदर जाते ही वह भी बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद शंकर का भाई कमलेश (25) से रहा नहीं गया। अपने भाई को बचाने वह कुएं में उतर गया। वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। अंत में बाल किशन (25) पुत्र मिट्ठू लाल कमर में रस्सा बांधकर कुएं में उतरा। वह भी बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने उसे तत्काल बाहर निकाल लिया। कमलेश और शंकर सगे भाई थे। इनके साथ ही धनराज की भी मौत हो गई।

भीलवाड़ा के शाहपुरा इलाके के आरणी गांव में रात 12.30 बजे तक रेस्क्यू चला।
भीलवाड़ा के शाहपुरा इलाके के आरणी गांव में रात 12.30 बजे तक रेस्क्यू चला।

एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले रेस्क्यू खत्म

थानाधिकारी ने बताया घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से करीब रात 9 बजे रेस्क्यू प्रारंभ किया गया। ग्रामीण कुएं में उतरने से घबराने लगे। आधे घंटे की मशक्कत के बाद रात 9.30 बजे धनराज के शव को निकाला गया। इसके बाद हिंदुस्तान जिंक की रेस्क्यू टीम के सहयोग से रात 10.30 बजे कमलेश के शव को निकालने में कामयाबी मिली। रात करीब 12.30 बजे तीसरे युवक शंकर का शव निकाला गया। इस संबंध में अजमेर SDRF को सूचना दी गई थी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही सभी को निकाल लिया गया था।

कलेक्टर के साथ तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे

सोमवार रात में सूचना मिलते ही कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, SP राजेश कांवत, SDM निरमा बिश्नोई तथा आपदा प्रबंधन की टीम, शाहपुरा SHO थाना प्रभारी महावीर शर्मा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, उपाध्यक्ष महावीर सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।

Related Articles