राज्यपाल ने ली स्काउट गाइड की राज्य स्तरीय बैठक
स्काउट गाइड सह शैक्षिक गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन जरूरी - राज्यपाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के राज्य पदाधिकारियों की बैठक स्काउट गाइड के संरक्षक माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में बैठक ली ।इस अवसर पर 100 दिवसीय कार्य योजना, 1500 नए विद्यालयों में पंजीकरण, चार हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित करने एवं 8825 निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करने की समीक्षा की गई ।
इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि स्काउट गाइड सह शैक्षणिक गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना अति आवश्यक है, इसके लिए उचित वातावरण तैयार कर युवाओं को लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर राज्यपाल मिश्र ने नेशनल ग्रीन कर योजना अंतर्गत किए जा रहे ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, पॉलीथिन उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट गाइड रचनात्मक कार्य में अपनी महत्व भूमिका निभाते हुए आमजन की सेवा कार्य कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इस अवसर पर स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने बताया कि 3 साल में 20 लाख नए स्काउट गाइड को संगठन से जोड़ा जाएगा एवं 6594 नई स्काउट गाइड इकाइयों का गठन किया जाएगा।इस अवसर पर राज्य आयुक्त डॉ. अखिल शुक्ला ने माननीय राज्यपाल महोदय का अभिनंदन करते हुए राजस्थान प्रदेश में संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
स्काउट गाइड टीचर ट्रेनिंग परवान पर, 70 नए शिक्षक ले रहे स्काउट का प्रशिक्षण, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय स्काउट/ कब स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स दिनों दिन परवान पर है।
स्काउट विभाग के शिविर संचालक एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि प्रशिक्षण में 39 विद्यालयों के स्काउट शिक्षकों द्वारा स्काउट यूनिट लीडर का कोर्स किया जा रहा है तथा 31विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा कब मास्टर का प्रशिक्षण लिया जा रहा है।कब शिविर का संचालन लीडर ट्रेनर नवलगढ के रामअवतार सबलानिया द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण में स्काउट शिक्षकों को नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, चिन्ह, सैल्यूट एवं अपने विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन करने, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा जैसे पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण विशेष शिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। शिविर में रामअवतार सबलानिया, शिवप्रसाद वर्मा, रामकिशन सैनी, मूलचंद मूंड, मनोहर लाल रणवा, निरंजन लाल शर्मा, मक्खन लाल सैनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।