अलसीसर : जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बा लाल मीणा ने शुक्रवार को महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत हमीरी कलां में चोब खुदाई कार्य का निरीक्षण के दौरान श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत लूणा में पीपली जोहड़ खुदाई कार्य के निरीक्षण दौरान श्रमिकों को उनके काम करने पर मिलने वाले टास्क के बारे में जानकारी ले कर श्रमिकों को काम पूरा कर अपनी टास्क बढ़ाने पर जोर दिया।
सीईओ मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूना में मशहूर गायक मेहंदी हसन की मजार का भी निरीक्षण कर मजार के जीर्णोद्बार करने के दिशा-निर्देश ग्राम पंचायत को दिए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील योजना की गुणवत्ता की जांच बच्चों के साथ बैठकर भोजन करके जांची। परिसर में स्थित पुस्तकालय का भी इस दौरान निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ अनेक अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।