सरदारशहर पुलिस की कार्रवाई:मोबाइल में क्रिकेट सट्टा खेल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
सरदारशहर पुलिस की कार्रवाई:मोबाइल में क्रिकेट सट्टा खेल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

सरदार शहर : सरदारशहर पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए राणासर गांव के पास मोबाइल में क्रिकेट सट्टा खेल रहे हरियाणा के सुमित कटारिया को शनिवार को गिरफ्तार किया है।
एसआई मंगूराम ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर राणासर गांव के पास पहुंचे तो सड़क किनारे एक सफेद रंग की कार खड़ी हुई दिखाई दी। कार के पास खड़े व्यक्ति को नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरियाणा के सुमित कटारिया (32) पुत्र राजेंद्र कुमार होना बताया। उक्त व्यक्ति के पास मिले मोबाइल को चेक किया तो क्रिकेट सट्टा की ऑनलाइन एक्सचेंज लाइन चल रही थी।

आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उसने टेलीग्राम से लाइन ले रखी है और बताया कि वह क्रिकेट पर सट्टा खेल रहा है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।