[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा : तीन आरोपियों को कोर्ट ने भेजा रिमांड पर:हिस्ट्रीशीटर जयवीर और उसके साथियों से पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे की संभावना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा : तीन आरोपियों को कोर्ट ने भेजा रिमांड पर:हिस्ट्रीशीटर जयवीर और उसके साथियों से पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे की संभावना

तीन आरोपियों को कोर्ट ने भेजा रिमांड पर:हिस्ट्रीशीटर जयवीर और उसके साथियों से पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे की संभावना

चिड़ावा : कई मामलों में फरारी काट रहे हिस्ट्रीशीटर जयवीर और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। जहां पर कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है।

आपको बता दें की इन तीनों आरोपियों को काटली नदी मार्ग से बगड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था और चिड़ावा थाना पुलिस को सौंपा था।

चिड़ावा पुलिस को इन आरोपियों का काफी समय से तलाश थी। इसी बीच ट्रक में बैठकर इनके गुजरात जाने के प्लान की जानकारी बगड़ पुलिस को लगी तो पुलिस टीम बगड़ थानाधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में काटली नदी में पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी हिस्ट्रीशीटर जयवीर घरडाना हार्डकोर अपराधी और सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ हन्नी के अपहरण, जानलेवा हमले, गिडानिया के युवक पर जानलेवा हमला करने, बामनवास में शराब ठेके में फायरिंग और गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में आरोपी है। वहीं नाटास निवासी वीरेंद्र उर्फ कालू को गिडानिया के युवक पर जानलेवा हमला करने और इलाखर थाना निवासी हेमंत मान उर्फ मान गिडानिया के युवक पर हमला और बामनवास में फायरिंग के मामले में पुलिस तलाश कर रही थी।

Related Articles