[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव:श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का किया पाठ, बजरंगबली के लगाए जयकारे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव:श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का किया पाठ, बजरंगबली के लगाए जयकारे

खेतड़ी के हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव:श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का किया पाठ, बजरंगबली के लगाए जयकारे

खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल परिसर में हनुमान जयंती के उपलक्ष पर मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों की ओर से बजरंग बली की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया है। मंदिर में पंडित विनोद कुमार मिश्रा व अजय सुरोलिया के सानिध्य में हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंग बली की जय जय कार के नारे लगाए।

पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अस्पताल परिसर में बने श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान जी की विधिवत पूजा के पश्चात महाआरती कर देसी घी के लड्डू का भोग लगाया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने करीब तीन घंटे तक भजन कीर्तन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में बजरंग बली के जय जयकार के नारे गूंज उठे।

पंडित विनोद कुमार मिश्रा कुमार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से प्रत्येक व्यक्ति को सनातन धर्म संस्कृति की जानकारी उपलब्ध हो पाती है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में सर्व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया जाता है।

हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए गाय की सेवा करने से पुण्य हासिल किया जा सकता है। हमारे लिए हनुमान जयंती सहित कई ऐसे पर्व है, जो धूमधाम से मनाए जाते हैं। यहां हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त करते हैं। इसके अलावा खेतड़ी की ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी से हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। वहीं संजयनगर पंचायत की ढाणी मीना वाली में भी ग्रामीणों की ओर से हनुमान जयंती महोत्सव मनाकर आमजन की खुशहाली की कामना की।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पीएमओ डॉ अक्षय कुमार शर्मा, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ हर्ष सौभरी, डॉ संदीप डांगी, जगदीश सिंह शेखावत, विजयपाल सैनी, बाबूलाल, सहीराम वर्मा, राजेंद्र सैनी, अशोक कुमार, अमित कुमार, सुरेंद्र गुर्जर, राजवीर भरगड़, जितेंद्र गुर्जर, संदीप चौपदार, दीपक राणा, संजय भूरिया, सिकंदर वर्मा, संदीप कुमार, कविता, मुनेष धायल, बलेश गुर्जर, मुन्ना लाल, सुभाष चंद्र सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles