[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मांदरी में बाबा भोमिया का विशाल मेला 22 को : 21 अप्रैल को होगा रागनी कंपटीशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मांदरी में बाबा भोमिया का विशाल मेला 22 को : 21 अप्रैल को होगा रागनी कंपटीशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : ग्राम मांदरी में 22 अप्रैल को बाबा भोमिया का विशाल मेला लगेगा इस अवसर पर दिनभर भंडारा भी चलेगा मेला व्यवस्थापक ने बताया कि मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें विजेता टीम को 21000 रुपए व उप विजेता टीम को ₹11000 का पुरस्कार दिया जाएगा मेले में कुश्ती प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी जिसमें 101 रुपए से लेकर 11000 रुपए तक की कुश्ती कराई जाएगी मेले कि पूर्व संध्या पर 21 अप्रैल को विशाल रागनी कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य कलाकार जयवीर भाटी गौरव भाटी नरेश नागर कृष्ण खटाना मन्नू तंवर रितु चौधरी भारती चौधरी होंगे जो दिन भर अच्छी-अच्छी रागनी प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles