[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Lok Sabha Chunav 2024:आचार संहिता के बाद पुलिस की सख्ती जारी,SP ने बताया पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले 60 गुना अधिक कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

Lok Sabha Chunav 2024:आचार संहिता के बाद पुलिस की सख्ती जारी,SP ने बताया पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले 60 गुना अधिक कार्रवाई

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के झुंझुनूं में लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस लगातार सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है.इसी का परिणाम है कि पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार अब तक 60 गुना से अधिक सीजर की कार्रवाई अकेले पुलिस ने कर डाली है.

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के झुंझुनूं में लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस लगातार सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है. एसपी राजर्षि राज वर्मा के नेतृत्व में पूरे जिले की पुलिस ना केवल नगदी, बल्कि अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के लिए अभियान छेड़े हुए है.

इसी का परिणाम है कि पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार अब तक 60 गुना से अधिक सीजर की कार्रवाई अकेले पुलिस ने कर डाली है. एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि अब तक 16 करोड़ 54 लाख 13 हजार 987 रूपए की सीजर की कार्रवाई की गई है. जिसमें अवैध शराब तस्करी से जुड़े 78 मामले दर्ज कर 15 लाख 38 हजार 665 रूपए की अवैध शराब जब्त की गई है.

इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट में 10 मामले दर्ज कर 12 लाख 59 हजार 50 रूपए के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके है. इसी क्रम में 1 करोड़ 69 लाख दो हजार 760 रूपए की अवैध नगदी भी जब्त की जा चुकी है. इनमें से एक करोड़ 54 लाख 90 हजार 600 रूपए की नगदी जब्त करके इनकम टैक्स को सुपुर्द की गई है. वहीं अन्य अवैध सामग्री पर कार्रवाई करते हुए 75 प्रकरण दर्ज किए गए है.

इन प्रकरणों के तहत जब्त की गई सामग्री और वाहनों की कीमत 16 करोड़ 12 लाख 04 हजार 112 रूपए है. उन्होंने बताया कि अब तक जो कार्रवाई गई है वो पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले करीब 60 गुना और गत विधानसभा चुनावों के मुकाबले 4 गुना है.

आपको बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में पुलिस ने 27 लाख 84 हजार 450 रूपए की सीजर की कार्रवाई की थी. वहीं 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में चार करोड़ छह लाख 51 हजार 256 रूपए की सीजर की कार्रवाई हुई थी.

उन्होंने बताया कि 19 अप्रेल तक अवैध रूप से शराब व अन्य मादक पदार्थों के अलावा नगदी की आवाजाही पर पूरी नजर रखी जा रही है. विशेष टीमों का गठन किया गया है.

Related Articles