लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई रैली, किया जागरूक
बच्चों ने कहा कि सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का दिया संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नवीन पँवार
बुहाना : शेखावाटी में संचालित सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचेरी कलां द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता रैली में प्रतिभाग लिया। इस कार्यक्रम में मतदान से संबंधित नारेबाजी करते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। लोगो ने संकल्प लिया कि चुनाव में जाति, धर्म, नस्ल, भाषा, समुदाय के आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे। देश के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखना हम सब का कर्तव्य है। इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को निर्देशित किया है कि 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित किया जाय। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची से हटवाने के संबंध में टिप्स बतायी गयी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें मत का अधिकार देकर अपने मनपसंद प्रतिनिधि को चुनने का अधिकार दिया है। हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट बुहाना तहसील प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मतदान निष्पक्ष और शांतिपुर्ण हो इसको लेकर स्कूल के बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से संदेश दिया कि मतदान किसी के दबाव और बहकावे या फिर किसी प्रलोभन में आकर नही करने के लिए मतदाताओ को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। जागरूकता रैली में स्कूली बच्चें हाथो में तख्तियां लिए हुए थे। तख्तियो पर सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट के अधिकार को काम में लाएं। रैली स्कूल परिसर से प्रारंभ हुई जो सीनियर स्कूल के खेल मैदान से होते हुए स्कूल परिसर पहुची। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रकाश चंद, व्याख्याता हरद्वारी लाल, तहसील प्रभारी नवीन कुमार समेत स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।