इफ्तार पार्टी में उमड़े रोजेदार
पिपराली रोड़ स्थित कायम हॉस्टल की ओर से अक्शा मस्जिद में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया

सीकर : पिपराली रोड़ स्थित कायम हॉस्टल की ओर से अक्शा मस्जिद में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के रफ़ीक़ खाँ कासली व नूर मोहम्मद खाँ रोलसाहबसर ने बताया कि इफ्तार पार्टी में फ़तेहपुर विधायक हाकम अली खाँ, पूर्व प्रधान उस्मान खाँ, सूबेदार मजीद खाँ कासली, अय्यूब खाँ बेसवा, एडवोकेट इक़बाल हुसैन, एडवोकेट सलीम चौहान, इक़रा फाउंडेशन के हाजी शौकत खाँ किरडोली, शेखावाटी युनिवर्सिटी से प्रोफेसर रहीम खान गौराण, अनएकेडमी से नाजिम खाँ, फिजिक्सवाला से प्रोफेसर एमए खान, सीएलसी से सुलतान खाँ, पीसीपी से असलम क़ुरैशी, मेट्रिक्स से जुबेर खाँन, गुरुकृपा से नासिर खाँन, जिओ से वासिक सिद्दीकी, छात्र नेता दाऊद खाँ, हाकम खाँ रोलसाबसर, लालदीन कोलिया, अय्यूब खाँ बलोदी, शाहिद राड़, नानू खाँ, अजीज खिलजी, आदिल खिलजी, इम्तियाज,अरशद खाँ नोरा, शरीफ खोखर, यूनुस खान बेसवा, आलम पहलवान, इरफान पठान, ट्रीवुड फर्नीचर हाउस के ओसामा बाड़मेर, मुबारिक अली जाजोद, इलियास नूरखानी, ऑर्बिट हाइपर मार्ट के जाकिर खाँ राजास, इमरान खाँ गारिन्डा सहित भारी सँख्या में भावी डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, विद्यार्थी मौजूद रहे। इफ्तार के बाद मग़रिब की सामूहिक नमाज़ अदा की गई।