श्रीराम लला से आशिर्वाद प्राप्त कर लौटे कॉलोनी वासियों का स्वागत
श्रीराम लला से आशिर्वाद प्राप्त कर लौटे कॉलोनी वासियों का स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अयोध्या से श्री राम लला के दर्शन कर लौटे चिड़ावा गांधीनगर कॉलोनी वासी श्रीरामभक्त कैप्टन दरियासिंह पायल, रोहिताश राव, अनूप सिहाग, मनोज मोठसरा एवं क्रिश के आगमन पर श्री बालाजी मन्दिर प्रांगण में पुजारी पं. योगेश शर्मा के सानिध्य में कॉलोनी निवासियों द्वारा माला पहनाकर एवम महिला और बच्चों ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्री राम के जयकारों के साथ स्वागत किया गया। रामभक्तों ने हर्षित मन से अयोध्या और श्री रामलला मन्दिर की खूबसूरती एवम् भव्यता के बारे में विस्तृत वर्णन करते हुए प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर कॉलोनी वासी कुलदीप कुल्हार, प्रदीप कड़वासरा, महेंद्र गजराज, जगमाल, धर्मवीर, सतवीर, सुमित पायल आदि सहित महिलाएं व बच्चें मौजूद थे।