[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू : झुंझुनू सर्किट हाउस में सफाई आयोग अध्यक्ष राज्यमंत्री किशन लाल जैदिया पहुंचे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
देशराजस्थान

झुंझुनू : झुंझुनू सर्किट हाउस में सफाई आयोग अध्यक्ष राज्यमंत्री किशन लाल जैदिया पहुंचे

झुंझुनू सर्किट हाउस में सफाई आयोग अध्यक्ष राज्यमंत्री किशन लाल जैदिया पहुंचे

झुंझुनू : झुंझुनू सर्किट हाउस में सफाई आयोग अध्यक्ष राज्यमंत्री किशन लाल जैदिया पहुंचे वाल्मीकि समाज के लोगों से उनके अभिवादन सुने जो वाल्मीकि समाज की 2 महिलाओं को रोड एक्सीडेंट में मूर्ति हुई तीन महिला के गंभीर चोटे आई उसी संबंध में अतिरिक्त कलेक्टर नगर परिषद के आयुक्त को बुलाकर उनसे वार्ता की गई मृतक महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा  मुआवजा मिलना चाहिए नगर परिषद में एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भिजवाया जाए कि हमारे ठेके में कार्यरत कर्मचारी दो की मृत्यु हो गई उनको कम से कम पांच ₹500000 मुआवजे के दिया जाए घायलों को भी ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाए मंत्री जी ने कहा यह प्रस्ताव आप जल्द से जल्द नगर परिषद में लें मृतक के आश्रित को एक एक नौकरी का प्रस्ताव पारित किया जाए एडीएम साहब नगर परिषद के आयुक्त ने मंत्री जी को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द प्रस्ताव लेकर पारित किया जाएगा और सरकार को भेजा जाएगा और भी अन्य प्रकार की सहायता का भी आश्वासन दिया गया बैठक में सभी वाल्मीकि समाज के लोग सर्किट हाउस में मौजूद थे अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे किशन लाल मंत्री जी ने सभी को कहा की सभी वाल्मीकि समाज चिरंजीव योजना से जुड़े ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं मंत्री जी ने तफ्तीश कर रहे थानेदार को भी सर्किट हाउस बुलाकर कार्यवाही करने के लिए कहा थानेदार जी ने आश्वासन दिया तफ्तीश सही तरीके से की जाएगी किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रखी जाएगी यह वासन तफ्तीश कर रहे  थानेदार जी ने दिए इस दौरान मंत्री साहब ने मृतक के घर जाकर परिवार जन को इस दुख भरी घटना से उभरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ईश्वर आपको शक्ति प्रदान करें और दिवगत आत्मा को शांति प्रदान करें मृतक परिवार के आश्रितों को बताया कि ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता की मदद सरकार से एवं नगर परिषद से दिलाई जाएगी अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के इस कार्यक्रम में पदाधिकारी सदस्यगण मौजूद थे इसमें अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश मंत्री लक्ष्मण जैदिया अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव बसंत वाल्मीकि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गणेश नारायण डुलगच अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर महामंत्री उमेद चावरीया सुशील कुमार चावरीया पवन कुमार ठेकेदार कन्नू लाल सारवाण गजानंद मुकेश नरसिंह झमा भाई बबलू जेदिया छोटेलाल सारवाण गणेश डुलगच बिशन लाल चावरिया प्रदीप डुलगच सुभाष डुलगच दलिप जैदिया काफी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग इकट्ठा थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *