कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी बिजेंद्र ओला आए पिलानी, केन्द्र सरकार को बताया जुमलों की सरकार, कांग्रेस को वोट देने की अपील की
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी बिजेंद्र ओला आए पिलानी, केन्द्र सरकार को बताया जुमलों की सरकार, कांग्रेस को वोट देने की अपील की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
पिलानी : झुंझुनू से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विधायक बिजेंद्र सिंह ओला ने शुक्रवार को अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में पिलानी नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जन सम्पर्क के लिए शुक्रवार रात पिलानी पहुंचे ओला ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा।
तय समय से लगभग 3 घंटे विलम्ब से पहुंचे बिजेंद्र सिंह ओला को सुनने के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। ओला ने अपने भाषण में कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव दरअसल 2 विचारधाराओं के बीच होने वाला चुनाव है जिसमें एक तरफ समाज को बांटने वाली विचारधारा की पार्टी है और दूसरी तरफ समाज को जोड़ने वाली कांग्रेस की विचारधारा है। उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 2014 में 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के झूठ को हथियार बना कर भाजपा सत्ता में आई थी, जबकि घोटाले का वह आरोप कभी साबित नहीं हो पाया।
बिजेंद्र सिंह ओला ने सभी के खातों में 15 लाख आने की बात से लेकर, हर साल 2 करोड़ रोजगार, नोटबंदी, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केन्द्र सरकार को घेरा।
इससे पहले कार्यक्रम स्थल, वार्ड नं 34 स्थित आरडी मोयल स्कूल, पहुंचने पर पिलानी कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष सुनील शर्मा ‘पण्डित’ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवा जागृति मंच के सदस्यों ने ओला का जोरदार स्वागत किया। मीटिंग की अध्यक्षता विधायक पितराम सिंह काला ने की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख डॉ. राजबाला ओला, चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझड़िया, पूर्व प्रधान बजरंग लाल नेहरा, निहाल सिंह रणवा, माणकचंद, शेरसिंह नेहरा, जिला परिषद सदस्य विनिता रणवा, बीडीसी अमित ओला, पूर्व उप प्रधान उमराव सिंह, पिलानी नगरपालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक, विद्या विहार पालिकाध्यक्ष कमलेश रोहिताश्व रणवा, प्रदीप झझड़िया, प्रेमप्रकाश मोयल, रणधीर गोठवाल, सत्यवीर जांगिड़, बनवारी लाल सैनी, रणजीत खुडानिया, राजेन्द्र सैनी, बाबूलाल सैनी, सलीम पार्षद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि व ओला के समर्थक कार्यकर्ता मौजूद रहे।