जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बबाई के ग्रामीणों ने मंगलवार को खराब पड़े ट्यूबवेल को ठीक करवाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग के एईएन को ज्ञापन देकर ग्रामीणों के सामने हो रही समस्या के समाधान करने की मांग की।
ग्रामीणों की ओर से एईएन रवींद्र जोगी को दिए में बताया कि बबाई गांव में पिछले कुछ दिनों से ट्यूबवैल के खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ट्यूबवेल रिपेयरिंग व गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप से करवाई जाए। ग्रामीण सुनील कुमार नायक ने बताया जलदाय विभाग की ओर से वार्ड नंबर 13 गढ़ का मोहल्ला, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के सामने, वार्ड नंबर चार मस्जिद के पास में बने ट्यूबवेल में पानी होने के बावजूद भी विभाग की ओर से उनका सही तरीके से देखरेख नहीं की जा रही है।
बोरवेल का सही तरीके से संचालन नहीं होने के कारण लोगों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा पानी की टंकी का रिपेयरिंग समय पर नहीं होने से टंकियों क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है। ट्यूबवेल का सही तरीके से संचालन होने व टंकियों की रिपेयरिंग होने से पांच सौ की आबादी वाली मोहल्लों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकता है। सरकार ने योजना के अंतर्गत पेयजल बजट खर्च किया है, विभाग की संपत्ति जो खराब हालत में पडी रहने से आमजन को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
गर्मी के मौसम में पानी की भारी किल्लत रहती है। कुंभाराम नहर का पानी भी दो-तीन दिन से आता है, जिसके कारण पीने का पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बंद पड़ी बोरवेल को चालू करवाने की मांग की। एईएन रविन्द्र योगी ने बताया कि आमजन की समस्या को देखते हुए जल्द ही बोरवेल चालू करवा समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
इस मौके पर सुनील नायक, विजय मरोडिया, मोहित सेन, जितिन सेन, मुकेश शेखावत, सुनील गुप्ता, जितेंद्र सिंह शेखावत, एसएफआई जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक, राजपाल, सुरेश, विजेंद्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।