[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर फ्रॉड:एक महीने में 22 लाख 30 हजार ठगे, ऑनलाइन ऐप के माध्यम से हुई ठगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर फ्रॉड:एक महीने में 22 लाख 30 हजार ठगे, ऑनलाइन ऐप के माध्यम से हुई ठगी

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर फ्रॉड:एक महीने में 22 लाख 30 हजार ठगे, ऑनलाइन ऐप के माध्यम से हुई ठगी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में पति पत्नी से साइबर फ्रॉड हो गया। ठगों ने एक महीने में 22 लाख 30 हजार रुपए ठग लिए। ठगी ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर की गई है। इस संबंध में झुंझुनूं के जीत नगर निवासी राकेश कुमार पुत्र उम्मेद सिंह ने झुंझुनूं साइबर थाने में शिकायत दी है।

जिसमें बताया कि ठगों ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर झांसे में ले लिया और कहा इससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

उनकी बातों में आकर मेरे और मेरी पत्नी के खाते से पैसे लगाता गया। 11 जनवरी 2024 को 50 हजार, 15 जनवरी को 50 हजार, 16 जनवरी को दो बार में 50 -50 हजार, 17 को फिर 50 हजार, 19 को 50 हजार, 2 फरवरी को 4 लाख, 5 फरवरी को 5 लाख 52 हजार, 8 को दो बार में 7 लाख तथा 9 फरवरी को 2 लाख 78 हजार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांजेक्शन कर दिए। फिर एक दिन खाते से पैसे निकालने के लिए ट्रांजेक्शन किया तो पता चला खाते में राशि नहीं है।

फिर ट्रेडिंग नाम से चल रहे एप्प को चेक किया तो बंद मिला। उसके बाद अहसास हुआ कि साइबर फ्रॉड हुआ है। साइबर डिप्टी हरिराम सोनी जीत नगर निवासी राकेश कुमार ने 22 लाख 30 हजार साइबर फ्रॉड होने का मामला दर्ज करवाया है। इसमें से 3 लाख रुपए की राशि होल्ड करवा दी है। जांच शुरू कर दी है। शीघ्र आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles