[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हस्तशिल्पियों के कलात्मक उत्पादों ने मन मोहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हस्तशिल्पियों के कलात्मक उत्पादों ने मन मोहा

विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, प्रधान दीपचंद राहड़ और एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने किया तीन दिवसीय जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ

चूरू : राज्य सरकार की एक सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत हस्तशिल्पियों को पहचान दिलाने के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री गोइन्का टाऊन हॉल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी के पहले दिन हस्तशिल्पियों की विभिन्न कलाकृतियों ने अतिथियों एवं आमजन का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में आए लोग चंदन शिल्पियों की कलाकृतियों, पेंटिंग्स, भव्य फर्नीचर उत्पादों को निहारते नजर आए।

प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, प्रधान दीपचंद राहड़ एवं एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों और हस्तशिल्पियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले के विभिन्न हस्तशिल्पियों की सराहना करते हुए कहा कि चूरू के चंदन कलाकारों ने पूरे विश्व में अपनी कलाकृतियों से ख्याति प्राप्त की है। विधायक ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित आमजन से अपील करते हुए कहा कि रोजमर्रा के उत्पाद जो हस्तशिल्पियों द्वारा बनाये जा रहे हैं, वे स्थानीय दस्तकारों से ही खरीद कर प्रयोग उपयोग में लें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि जिले के दस्तकारों के उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि जिले के कलाकारों को पूरे आत्मविश्वास और मेहनत के साथ अपना काम करना चाहिए। राज्य सरकार हस्तशिल्पियों के कल्याण एवं उत्थान में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

विशिष्ट अतिथि प्रधान दीपचंद राहड़ ने उपस्थित हस्तशिल्पियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च की गई पीएम विश्वकर्मा योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि चूरू के दस्तकारों ने अपनी कला से पूरी दुनिया में नाम कमाया है। हम सभी को उनके प्रोत्साहन की दिशा में काम करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर उत्तम सिह शेखावत ने उपस्थित आमजन से कहा कि विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में आवेदन कर सरकार द्वारा दी जाने वाली टूलकिट की राशि पुनर्भरण में प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। दस्तकारों को उन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, आत्मा के परियोजना  निदेशक दीपक कपिला, ओम सारस्वत, नरेंद्र कंवल, विमला गढ़वाल, दौलत तंवर, रामगोपाल सुथार आदि मंचस्थ रहे।

उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत किया और प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया। जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया ने नव साक्षरों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। नव साक्षरों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस दौरान रीको आरएच एस.के.गुप्ता, उद्योग विभाग की सहायक निदेशक उजाला, पार्षद राजकुमार सारस्वत, विनोद कुमार जांगिड़, मनोज गढ़वाल, भंवर लाल रूयल, एक्सईएन पूर्णिमा, अनिल रजन्यंश सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक मौजूद थे।

प्रदर्शनी ने लोगों का मन मोहा

प्रदर्शनी के दौरान चंदन शिल्पियों की विभिन्न कलाकृतियों ने आगंतुकों का मन मोहा। पेंटर सृष्टि सोनी की मॉडर्न आर्ट कलाकृतियों ने भी प्रभावित किया। शू मेकर विजय सिसोदिया की बनाई कलात्मक जूतियां भी काफी आकर्षण का केंद्र रही। चर्म कलाकार हरीश बाकोलिया साहवा, पेंटर सृष्टि सोनी, अंजलि गोयल, अनुराधा मोयल, संदीप कस्वां ढाढर, चन्दन शिल्पी पवन कुमार जांगिड़, रामचन्द्र, रोहिताश, राहुल जांगिड़, ज्ञानेन्द्र बुडानियां, राजकुमार सैनी, जगदीश सोनी, बंधेज कलाकार  मो. मुस्लिम डायर, मो. समीर, मो. अशरफ, लाख व चूड़ी कलाकार ग्राम लोहा के मो. इलियास, मो.शाहरुख अली, सत्तार सहित महिलाओं के एसएचजी ग्रुप से एसएमबी फूड प्रोडक्ट्स, जालुका फैशन, श्री गणेश, तुलसी माता, राजीविका महिला गृह उद्योग, विमल कंवर सहित 40 दस्तकारों ने स्टॉल लगाईं।

बुधवार को होंगी विभिन्न गतिविधियां

उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि 28 फरवरी को सवेरे 11 बजे प्रदर्शनी के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को क्रमशः 2100 रुपये, 1100 रुपये एवं 700 रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाली युवतियां प्रदर्शनी स्थल पर सवेरे 10ः30 बजे तक अपने आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवा लें। दोपहर 2 बजे दस्तकार उत्कृष्ट उत्पाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को क्रमशः  5100, 3100 एवं 2100 रुपए नकद पुरस्कार दिया जायेगा। दोनों प्रतियोगिताएं राष्ट्रपति अवार्डी कलाकार चौथमल जांगिड़ के सौजन्य से आायोजित की जाएंगी।

Related Articles