देश के टॉप-20 जिलों में प्रदेश के 12, जयपुर पहले स्थान पर रहा, इंस्पायर अवॉर्ड में झुंझुनूं देश में दूसरे स्थान पर
देश के टॉप-20 जिलों में प्रदेश के 12, जयपुर पहले स्थान पर रहा, इंस्पायर अवॉर्ड में झुंझुनूं देश में दूसरे स्थान पर

झुंझुनूं : केन्द्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के इंस्पायर मानक अवॉर्ड नॉमिनेशन में पूरे देश में जयपुर जिले को पहला व झुंझुनूं को दूसरा स्थान मिला है। देश के टॉप-20 जिलों में प्रदेश के 12 जिलों को जगह मिली है।
इंस्पायर अवॉर्ड के लिए आइडिया भिजवाने के अंतिम दिन के बाद मंत्रालय की ओर से आवेदनों की रैंकिंग रविवार को जारी की गई। इसमें देश में टॉप 10 जिलों में प्रदेश के जयपुर को पहला, झुंझुनूं को दूसरा, अलवर को तीसरा, बाड़मेर को चौथा, भरतपुर को सातवां जोधपुर को आठवां और चितौड़गढ़ को 10वां स्थान मिला।
झुंझुनू जिले के इंस्पायर अवॉर्ड प्रभारी नीरज सिहाग ने बताया कि इंस्पायर अवॉर्ड को लेकर विद्यार्थी में रुचि हैं। इसके चलते इस बार नामांकन ज्यादा हो पाया। इसके लिए हर विद्यालय में पांच पांच नामांकन कराए गए हैं। इसके लिए विशेष रूप से शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई थी। पिछली रैंकिंग में दो स्थान का सुधार कर टॉप 2 में झुंझुनूं ने स्थान पाया है।
झुंझुनूं से 12659 आवेदन
इंस्पायर अवॉर्ड के लिए झुंझुनू जिले से 12659 आवेदन किए गए। प्रदेश से इस बार अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, जयपुर, जालौर, झालावाड़, करौली, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक व उदयपुर जिलों से कम आइडिया भिजवाए गए हैं।
23 सितंबर को अंतिम तिथि बढ़ने से पहले तो प्रदेश के 33 जिलों में हालात काफी खराब थे और पूरे प्रदेश से केवल 52304 आवेदन ही हो पाए थे। लेकिन इसके बाद 165825 आवेदन हो गए। इन जिलों के शिक्षा विभाग की रुचि नहीं होने के कारण से 10499 आवेदन कम हो पाएं।
इन जिलों का बेहतर प्रदर्शन
12 छोटे जिलों ने पिछले साल की तुलना में किए ज्यादा आवेदन… दूसरी ओर प्रदेश के अलवर, बाड़मेर, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनूं, कोटा, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, सीकर व श्रीगंगानगर जिलों का इस्पायर नामांकन में शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके बूते ही झुंझुनूं, अलवर, बाड़मेर, जोधपुर और चितौड़गढ़ देश के टॉप-10 जिलों में आने में कामयाब रहे हैं।
प्रदेश के 10 टॉप जिले
जिला- रैंक – आवेदनों की संख्या
- जयपुर (1) 16361
- झुंझुनू (2) 12659
- अलवर (3) 11592
- बाड़मेर (4) 8643
- भरतपुर (7) 7206
- जोधपुर (8) 6655
- चित्तौड़गढ़ (10) 6413
- हनुमानगढ़ (12) 6296
- चूरू (14) 5936
- कोटा (15) 5914