Sonia Gandhi may Contest Rajya Sabha Election : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में उतरने की संभावना लगभग तय मानी जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने सोनिया गांधी को इस बार राज्यसभा में भेजने का मन बनाया है और इसके लिए सबसे सेफ सीट राजस्थान को माना जा रहा है। इधर, प्रदेश कांग्रेस और पार्टी के विधायक दल ने भी सोनिया गांधी को राजस्थान के रास्ते राज्यसभा भेजे जाने की पैरवी की है।
डॉ मनमोहन की जगह सोनिया !
यदि सब कुछ सही दिशा में आगे बढ़ता है तो सोनिया गांधी राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से उम्मीदवार रहेंगी। ऐसे में वे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का कार्यकाल पूर्ण होने के चलते उनकी सीट से उच्च सदन में प्रवेश करेंगी।
राजस्थान के पहुची ‘सिफ़ारिश”
ऐसे समझिए ‘जीत का गणित’
वर्त्तमान समय में सोनिया गांधी को राज्यसभा तक भेजने के लिए राजस्थान ही सबसे सेफ सीट मानी जा रही है। दरअसल, राज्य विधानसभा में यहां कांग्रेस उम्मीदवार को एक सीट जीतने के लिए 51 वोट की आवश्यकता है, जबकि उसके पास 70 विधायक हैं। जबकि अन्य चुनावी राज्यों में इतनी ‘सुरक्षित’ परिस्थिति नहीं है और क्रॉस वोटिंग की भी आशंका है। ऐसे में सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा भेजे जाने की प्रबल संभावना है।