34 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार:1990 से स्थाई वारंटी की थी तलाश, पारिवारिक रंजिश के मामले में था फरार
34 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार:1990 से स्थाई वारंटी की थी तलाश, पारिवारिक रंजिश के मामले में था फरार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि पुलिस की 100 दिवसीय कार्ययोजना में आदतन, टॉप-10, फरार, इनामी और वांछित अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। उसी टीम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 34 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी राजेश को गिरफ्तार कर लिया।
पारिवारिक रंजिश का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार 1990 में रामसिंह ने श्योपुरा में पारिवारिक रंजिश के बाद आरोपी राजेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। लेकिन आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ स्थायी वारंट जारी कर दिया। मंगलवार को पुलिस की उसके श्योपुरा किसी विवाह समारोह में आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
कई शहरों में काटी फरारी
राजेश वर्षों तक नाम पता बदलकर उज्जैन, एमपी, गुजरात, अहमदाबाद, कोटा में अलग अलग जगह रहकर ठेकेदारी करता था। लेकिन इस दौरान ये किसी के पकड़ में नहीं आया। आरोपी कुछ दिन पहले ही गांव में आया था। जिसकी सूचना आसूचना अधिकारी अमित सिहाग और कॉन्स्टेबल संदीप को मिली। जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।