[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान: बीजेपी-कांग्रेस नेता के बीच X वॉर, एक-दूसरे पर उछाली ‘कीचड़’


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान: बीजेपी-कांग्रेस नेता के बीच X वॉर, एक-दूसरे पर उछाली ‘कीचड़’

Govind Singh Dotasara Rajendra Singh Rathore X War: बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

Govind Singh Dotasara Rajendra Singh Rathore X War: राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस नेता के बीच सोशल मीडिया पर जमकर तकरार देखने को मिल रही है। बीजेपी के धाकड़ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पिछले कुछ समय से एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। बात ‘कीचड़ उछालने’ तक पहुंच चुकी है।

डोटासरा के X पर किए गए ताजा पोस्ट में उन्होंने कीचड़ उछालने की बात कही है। खास बात यह है कि दोनों ही शेरो-शायरी के जरिए एक-दूसरे से जुबानी जंग में लगे हैं।

कीचड़ उछालकर कीचड़ से कौन बचा है?

गोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ के पर्चा लीक के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा- ”कीचड़ उछालकर कीचड़ से कौन बचा है, मर्यादित रहना ही मर्यादा का उसूल सच्चा है। आपकी सरकार है तो जांच करवाओ।” इससे पहले डोटासरा ने तारानगर से विधानसभा चुनाव हार चुके राजेंद्र राठौड़ को ‘माफिया’ तक करार दे दिया था। वहीं राठौड़ ने डोटासरा के परिवार से 4 आरएएस बनने पर सवाल उठाए थे।

कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?

दरअसल, कुछ दिनों पहले विधानसभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार के समय डोटासरा के परिवार से 4 आरएएस बनने पर तंज कसा था। उन्होंने पूछा था कि कौनसी चक्की का आटा खाया कि एक समान अंक लाकर 4 आरएएस बन गए। इस पर डोटासरा ने कहा था कि ‘तारानगर वाले नेताजी’ से पूछो।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं राजेंद्र राठौड़  

डोटासरा तारानगर वाले नेताजी राजेंद्र राठौड़ को कह रहे थे। राजेंद्र राठौड़ को इस विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों नेता पहले भी एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं। इस तरह वह इस बार विधानसभा नहीं पहुंच पाए। हालांकि राठौड़ को अब भी काफी सक्रिय देखा गया है। बता दें कि राजेंद्र राठौड़ चूरू के विधायक रह चुके हैं। उन्हें वसुंधरा राजे का खासमखास माना जाता है। वह नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी राजेंद्र राठौड़ को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है।

Related Articles