[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में AI से बदमाशों पर नजर रख सकेंगे:पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर भी होगी निगरानी; मंदिर, कोर्ट और मॉल्स सभी जगह लगेंगे कैमरे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में AI से बदमाशों पर नजर रख सकेंगे:पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर भी होगी निगरानी; मंदिर, कोर्ट और मॉल्स सभी जगह लगेंगे कैमरे

जयपुर में AI से बदमाशों पर नजर रख सकेंगे:पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर भी होगी निगरानी; मंदिर, कोर्ट और मॉल्स सभी जगह लगेंगे कैमरे

जयपुर : जयपुर में बढ़ रहे क्राइम को कंट्रोल करने के लिए संदिग्धों के मूवमेंट पर निगरानी और यातायात व्यवस्था में मदद के लिए शहर में 106 जगहों पर 301 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रणाली बेस इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) कैमरे लगेंगे। इसके संचालन के लिए 45 करोड़ का बजट मांगा है। इस संबंध में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है। इस प्रस्ताव के साथ पुलिस ने कैमरों की विशेषता, लगाने के प्वाइंट और कैमरों की संख्या भी भेजी है। इन प्वाइंट में प्रमुख चौराहों के साथ- साथ शहर में आने वाले बड़े मार्ग भी शामिल किए हैं। इन कैमरों में चेहरे पहचान कर उनके मूवमेंट की निगरानी करने की क्षमता के साथ- साथ वाहनों के नंबरों की पहचान रखी जाएगी।

एआई की विशेषता : पहचाने गए संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के 15 दिन के मूवमेंट का रूट मैप तैयार हो सकता है। चोरी हुए वाहन या वांछित अपराधी का मूवमेंट होगा तो पॉप- अप के जरिए सूचना देगा। आमजन से मिली सूचना जैसे हुलिया, रंग, मॉडल या अधूरे नंबर के आधार पर भी संदिग्ध की पहचान करने की सुविधा होगी। कैमरों के निगरानी क्षेत्र में छोड़ी कई संदिग्ध वस्तु की पॉप-अप कर जानकारी देंगे। एक ही स्थान पर 24 घंटे से ज्यादा समय तक खड़े वाहन की सूचना भी देंगे।

  • पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर निगरानी रहेगी।
  • वाहन फिटनेस, रोड टैक्स, इंश्योरेंस का अपडेट।
  • यातायात और चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइट की मॉनिटरिंग होगी। लाइट खराब हुई तो तुरंत सूचना मिलेगी।
  • नो-एंट्री में भारी वाहनों को चिह्नित कर सकेंगे।
  • बार-बार नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों और उनके चालान के निस्तारण की जानकारी मिलेगी।
  • तय स्पीड से तेज दौड़ने वाले वाहनों की जानकारी कंट्रोल रूप को पॉप-अप के जरिए मिल जाएगी। इससे सड़क हादसों में कमी आ सकेगी।
  • फेस रिकग्निशन सुविधा के कारण धरना, प्रदर्शन व रैली के दौरान रिकॉर्डिंग का एनालिसिस कर संदिग्धों की पहचान की जा सकती है। नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

रेलवे स्टेशनों पर 10, कोर्ट के आसपास 5 कैमरे लगेंगे

पर्यटक स्थल पर 23 कैमरे- आमेर महल, जयगढ़, हवामहल, – नाहरगढ़, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर व जलमहल।

धार्मिक स्थल पर 25 कैमरे- मोती डूंगरी गणेश मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, बिड़ला मंदिर, चांदपोल, सांगानेरी गेट व खोले – के हनुमान जी मंदिर और जामा मस्जिद के आसपास

मॉल्स में 20 कैमरे- वर्ल्ड ट्रेडपार्क, गौरव टावर, ट्रायटन मॉल, – पिंक स्क्वायर, नेशनल हैंडलूम वैशाली नगर विद्यायर।

पार्क में 24 कैमरे- सेन्ट्रल पार्क, सिटी पार्क, नेहरू बालोद्यान, – जवाहर सर्किल, सिंधी कैंप व नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड।

एसएमएस, जयपुरिया, कांवटिया अस्पताल में 8, जयपुर जंक्शन, गांधी नगर व दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर 10, एयरपोर्ट पर 3, हाइकोर्ट व सेशन कोर्ट के आस-पास 5 कैमरे लगेंगे।

प्रमुख मार्ग सीकर रोड, एक्सप्रेस हाईवे, झोटवाड़ा रोड, हसनपुरा रोड, क्वींस रोड, अजमेर रोड, आमेर रोड, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, जवाहर नगर बाइपास, गोपालपुरा बाइपास, न्यू सांगानेर रोड, बी-टू बाइपास, दिल्ली रोड व आगरा रोड पर 70 प्वाइंट चिह्नित हैं। यहां पर 181 कैमरे लगेंगे।

एडिश्नल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया- क्राइम कंट्रोल और यातायात व्यवस्था को सुगम कराने में मदद करने के लिए एआई बेस प्रणाली वाले 301 आईटीएमएस कैमरों को प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा हैं। इससे पुलिस कार्यप्रणाली में काफी मदद मिलेगी।

Related Articles