फीस में बढ़ोतरी का किया विरोध:एसएफआई ने बुलाई छात्रों की बैठक, 12 मार्च को संसद घेराव में होंगे शामि
फीस में बढ़ोतरी का किया विरोध:एसएफआई ने बुलाई छात्रों की बैठक, 12 मार्च को संसद घेराव में होंगे शामि

खेतड़ी : यूनिवर्सिटी द्वारा बढ़ाई गई फीस का विरोध में बुधवार काे एसएफआई छात्र संगठन की एक बैठक हुई, जिसमें फीस कम नहीं करने पर 2 मार्च को संसद के घेराव का निर्णय लिया गया।
एसएफआई के नीमकाथाना जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक ने बताया कि नई शिक्षा नीति को रद्द करवाने की लगातार मांग की जा रही है। इसी को लेकर देशभर से छात्र संसद मार्च में शामिल होंगे। नीमकाथाना जिले सहित खेतड़ी से भी विद्यार्थियों का एक दल इस विरोध में शामिल होगा।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से बढ़ाई गई फीस को लेकर युवाओं ने ज्ञापन व यूनिवर्सिटी के सामने विरोध प्रदर्शन कर बढ़ाई गई फीस को कम करने की मांग की गई थी, लेकिन इसके बावजूद छात्र हित में फैसला नहीं लिया गया।
बैठक में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, तहसील अध्यक्ष संजय सैनी, पायल नायक, सीमा सैनी, अभिषेक गोठवाल, संदीप बजाड, सचिन सांभरिया, मोनू यादव, दिनेश कुमार, तमना, सोनू, अंकिता, मनीषा, अभिषेक, आयूष, आशिष, मनीष और विक्की सहित अनेक युवा मौजूद थे।