Pakistan Drone In India : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक कभी आतंकवादी भेजता है तो कभी ड्रोन। उसका इरादा नेक नहीं है। हर बार भारतीय सुरक्षा बलों के जवान उसकी नापाक हरकतों को नाकाम कर दे रहे हैं। इस बीच राजस्थान के जैसलमेर में सीमा पार से एक ड्रोन उड़ता हुआ आया, जिसे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया है।
सीमा पार से आए ड्रोन के साथ एक कबूतर बंधा हुआ था। साथ ही पैराशूट का फटा कपड़ा भी मिला। पाकिस्तान से उड़कर यह ड्रोन राजस्थान के जैसलमेर पहुंचा। बॉर्डर सुरक्षा बल (BSF) की 35 वीं बटालियन के जवानों ने सरहदी शाहगढ़ बल्ज इलाके से ड्रोन को बरामद किया है। हालांकि, ड्रोन के साथ बांधे गए कबूतर की मौत हो चुकी थी। सुरक्षा बलों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों की नजरें आतंकी गतिविधियों पर रहती हैं। वे सीमा पार से होने वाली नापाक हरकतों के खिलाफ एक्शन लेते हैं। हालांकि, जैसलमेर से बरामद किए गए ड्रोन को लेकर सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह ड्रोन की एक डम्मी ड्राइव हो सकती है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से यह कोई पहला ड्रोन नहीं आया है, बल्कि इससे पहले भी पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में कई ड्रोन पकड़े गए हैं। पाक इस ड्रोन के जरिये हथियार और ड्रग्स की सप्लाई करता है। साथ ही पाक की ओर से आतंकियों की घुसपैठ की भी कोशिश की जाती है।