जेजेटीयू परिसर में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ : प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में बडा योगदान देगा जेजेटीयू – डॉ. ढुल
हर सत्र में 100 युवाओं को प्राकृतिक चिकित्सक बनाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण,आसपास के इलाके, विशेषकर खिलाडियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में होगी बढोतरी

बीएनवाईएस प्रभारी डॉ. उज्जवल चौधरी ने बताया कि इस प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में संपूर्ण प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, एक्यूपेंचर, फिजियोथैरेपी सहित बहुत सी चिकित्सा पद्धतियों की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जहां पर लगभग 100 विद्यार्थी इन सभी चिकित्सा सुविधाओं की पद्धतियों का प्रशिक्षण लेकर चिकित्सक बनेंगे। इस अवसर पर केंद्र सह प्रभारी डॉ. संजीव, डॉ. प्रियंका, डॉ. जया, योग विभागाध्यक्ष डॉ. तनुश्री, डॉ. सुषमा मौर्य, डॉ. प्रगति, थैरेपिस्ट उमेश कुमार, भावना सैनी, डॉ. राम दर्शन फौगाट, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. अनिल कड़वासरा, डॉ. इकराम कुरेशी, डॉ. मनोज गोयल, कपिल जानू, पीआरओ डा. रामनिवास सोनी आदि उपस्थित रहे।