[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Hit And Run Law: कानून में बदलाव के विरोध में हड़ताल पर रहे टैक्सी-ऑटो ड्राइवर, आने-जाने के लिए लोग हुए परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिरोही

Hit And Run Law: कानून में बदलाव के विरोध में हड़ताल पर रहे टैक्सी-ऑटो ड्राइवर, आने-जाने के लिए लोग हुए परेशान

Hit And Run Law: हिट एंड रन कानून में हुए बदलाव के विरोध में ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों ने नारेबाजी करते हुए वाहन रैली निकाली। चालकों की हड़ताल से लोगों को आने- जानें में परेशानी का सामना करना पड़ा।

सिरोही : हिट एंड रन कानून में हुए बदलाव के विरोध में सिरोही जिले में टैक्सियों और ऑटो का संचालन बंद रहा। अरावली टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन, आबू ड्राइवर, आदर्श कार टैक्सी ड्राइवर यूनियन और मुखरी माता टैक्सी ड्राइवर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आबूरोड में ड्राइवरों ने टैक्सियों और ऑटो का संचालन बंद रखा।

ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों ने नारेबाजी करते हुए वाहन रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची। इस दौरान ड्राइवरों ने उपखंड अधिकारी प्रतिनिधि को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में किए गए संशोधन को वापस लेने की मांग की गई।

ज्ञापन में कहा कि कानून में बदलाव से ड्राइवरों के हितों पर प्रभाव पड़ रहा है। देश की सभी यूनियनें और ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस में भी विरोध किया है। इसमें सरकार द्वारा ड्राइवरों के हितों को एक तरफा करते हुए यह प्रावधान पारित किया है। ऐसे में कानून में किए गए बदलाव को वापस लिया जाए। ड्राइवरों की हड़ताल से लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बस और ट्रेनों में भीड़ देखने को मिली।

Related Articles