[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यूनुस खान बोले-सीएम भजनलाल काम शुरू करें:डबल इंजन की सरकार से उम्मीदें बहुत, एक बार गलत मैसेज गया तो सुधारने का कोई उपाय नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यूनुस खान बोले-सीएम भजनलाल काम शुरू करें:डबल इंजन की सरकार से उम्मीदें बहुत, एक बार गलत मैसेज गया तो सुधारने का कोई उपाय नहीं

जयपुर : राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल के गठन में हो रही देरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बीजेपी की पिछली सरकार यानी वसुंधरा सरकार में मंत्री और वर्तमान में निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने भी तंज कसते हुए कहा कि हम सब का निवेदन है, जनता का भी निवेदन है कि माननीय मुख्यमंत्री अपना काम तो शुरू करें। उनका मंत्रिमंडल एक्शन ले। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता निराश हो जाएगी।

जयपुर में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर आज मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी। तब भी इसी तरह की स्थिति हुई थी। एक बार जनता में गलत मैसेज चला गया तो उसे सुधारने का कोई उपाय नहीं होता है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है। कार्यों में गति आनी चाहिए। जनता को आपसे काफी उम्मीदें हैं। इसमें देरी नहीं करनी चाहिए।

विधायक यूनुस खान अपने समर्थकों से भी मिले।
विधायक यूनुस खान अपने समर्थकों से भी मिले।

सरकार बनने के दूसरे दिन ही निर्णय करने का दावा किया था
यूनुस ने कहा- बीजेपी का चुनावी स्लोगन था कि सरकार बनने के दूसरे दिन से हम निर्णय करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्वी राजस्थान से आते हैं। वहीं, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भी राजस्थान से हैं। उन्होंने चुनाव में कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो हम दूसरे दिन ही ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) पर काम शुरू करेंगे। अभी तक ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा- सबसे पहले तो ईआरसीपी पर काम शुरू होना चाहिए। इंदिरा गांधी नहर परियाेजना (आईजीएनपी) के तहत जिन 10 जिलों को सिंचाई और पीने का पानी मिलता है, आज वहां पानी की भयंकर समस्या है। ऐसे में सरकार को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।

शेखावटी के तीन जिले सीकर, झुंझुनूं और चूरू के लिए यमुना के पानी की योजना है। नर्मदा के पानी की योजना भी राजस्थान के दक्षिणी जिलों को लेकर है। अब हमारे यहां डबल इंजन की सरकार है। ऐसे में इन सभी योजनाओं पर अब तेजी से काम होना चाहिए। तभी लोगों को डबल इंजन की सरकार का मजा आएगा।

डोटासरा ने भी कसा था सीएम भजनलाल पर तंज
शुक्रवार को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सीएम भजनलाल शर्मा पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं। इनके 10 हाईकमान हो रहे हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली जाते हैं तो केंद्रीय मंत्रियों से लेकर कई जगह जा रहे हैं। कभी लोकसभा अध्यक्ष के जा रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष के स्टाफ तक के पास जा रहे हैं। राजस्थान की जनता ने मौका दिया तो उनके लिए काम कीजिए।

उन्होंने कहा था कि राजस्थान में क्या हो रहा है? आपने देखा होगा। 12 दिन बाद सीएम-डिप्टी सीएम की शपथ हुई। 13वें दिन कर लेते, क्या बिगड़ जाता? अमावस्या के दिन मुख्यमंत्री का नाम घोषित हुआ, अब क्या मलमास में कैबिनेट होगा। होगा या नहीं होगा। कम से कम दो उप मुख्यमंत्रियों को तो विभाग दे दीजिए।

Related Articles