जयपुर में पाइपलाइन से गैस सप्लाई जल्द शुरू होगी:20 फीसदी तक की बचत होगी, मीटर के हिसाब से आएगा बिल
जयपुर में पाइपलाइन से गैस सप्लाई जल्द शुरू होगी:20 फीसदी तक की बचत होगी, मीटर के हिसाब से आएगा बिल

जयपुर : घरों की रसोइ में अब घरेलू गैस की सप्लाई सिलेंडर की जगह पाइपलाइन से होने जा रही है। इसके लिए पहले फेज का काम पूरा हो चुका है। अभी राजधानी के कुछ इलाकों जयसिंहपुरा, महापुरा, पत्रकार कॉलोनी, महिंद्रा एसईजेड और अलवर के नीमराना में 7000 से अधिक घरों में पीएनजी (पाइप्ड प्राकृतिक गैस) की सप्लाई शुरू हो चुकी है। हर घर में पाइप के साथ मीटर लगेंगे, जो यह बताएंगे कि आपने कितनी गैस खर्च कर दी है। जितनी रीडिंग होगी उतना बिल बनेगा। कपंनी ने सुरक्षा के लिहाज से पाइपलाइनों में हर 3 किलोमीटर के अंतराल पर एक सेफ्टी वॉल भी लगाया है, ताकि लीकेज की स्थिति में जल्द काबू पाया जा सके।
फिलहाल शहर के पचव्याला- सिरसी रोड, हाथोज- कालवाड़ रोड, विद्याधर नगर, जगतपुरा इलाकों में गैस की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके बाद इन क्षेत्रों के 40 हजार से अधिक घरों में गैस सप्लाई जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। धीरे-धीरे लाइन बिछाकर इसे जयपुर के नगर निगम एरिया में बसी कॉलोनियों तक कवर किया जाएगा।
पीएनजी आपूर्ति के लिए महिंद्रा एसईजेड, जयसिंहपुरा, महापुरा, पत्रकार कॉलोनी, पचव्याला- सिरसी रोड, हाथोज- कालवाड़ रोड और जगतपुरा एरिया के लोग जिन्हें कनेक्शन नहीं मिला है, आवेदन कर सकते हैं। जयपुर सहित राजस्थान के पांच जिले अलवर, धौलपुर, कोटा, बारां में टोरंट ग्रुप की ओर से गैस पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।
ये होगी कीमत
वर्तमान में घरेलू गैस के लिए उपयोग में लिए जा रहे एलपीजी सिलेंडरों की कीमत ₹906.50 है। वहीं, घरेलू गैस ₹52.50 प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) में मिलेगी। पीएनजी कनेक्शन लेने के बाद लोगों को 15 से 20 प्रतिशत तक की बचत होगी। साथ ही एलपीजी की तुलना में ये गैस अधिक सुरक्षित और इकोफ्रेंडली है।