पिकअप चालक ने दो गाडियों को टक्कर मारी:सीसीटीवी में कैद हुई घटना, बगड़़ कस्बे की है घटना
पिकअप चालक ने दो गाडियों को टक्कर मारी:सीसीटीवी में कैद हुई घटना, बगड़़ कस्बे की है घटना

झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक पिकअप ने सड़़क पर खड़ी एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद कुछ ही दूरी पर सामने से आ रही एक और गाड़ी में दे मारी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना बुधवार शाम को बगड़ कस्बे की है। जहां गाडियों को टक्कर मारी गई, वहां कुछ ही दूरी पर थाना भी है। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को करीब साढे़ चार बजे एक पिकअप झुंझुनूं की तरफ से आ रही थी।
इस दौरान सड़क किनारे खड़ी एक कार को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के दौरान कार में चालक था। गनीमत ये रही बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद कार चालक ने बाहर निकलकर पिकअप चालक को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने पिकअप को तेज गति से भागते हुए सामने से आ रही एक और गाड़ी को टक्कर मारी दी।
उसके बाद पिकअप को लेकर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में एक गाड़ी के मालिक ने बगड़ थाने में पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है।