सीकर : एसपी एक्ट को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर सीकर जिले के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवस ने बुधवार को रैली निकाली। रैली शहर के लक्ष्मी मार्केट से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंची। इसके बाद मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवस ने कलेक्टर सौरभ स्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस यूनियन के अनिल शर्मा ने बताया कि पहले जो हमारे 48 कानून लागू थे, उन्हें मोदी सरकार ने खत्म करके फोरकोड बिल में समायोजित किया है। हमारा एक एसपी एक्ट कानून भी था जिसमें सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को अवकाश,पीएफ सहित तमाम अधिकार मिले हुए थे।
फोरकोड बिल में एसपी एक्ट के स्टेटस के बारे में ना तो सरकार ने मना किया है और उसमें समायोजित किया है। ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि एसपी एक्ट कानून को पहले की तरह ही रखा जाए।
दवाइयों की कीमत कम करने की मांग
अनिल शर्मा ने कहा कि आज जीवनरक्षक दवाइयां इतनी महंगी हो चुकी है कि मजदूर वर्ग उन्हें खरीद नहीं सकता। सरकार दवाइयों पर जीएसटी लगा रही है। ऐसे में हमारी मांग है कि दवाइयों की कीमत कम की जाए और उन पर से जीएसटी हटाया जाए।
इन सभी बातों को लेकर आज जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया गया है। यदि हमारी मांगें नहीं मानी जाती तो जनवरी या फरवरी में संसद का घेराव करेंगे।