दिव्यांग जनों को रेलवे पास बनवाने में हो रही है:विधायक को ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय पर व्यवस्था करवाने की मांग की
दिव्यांग जनों को रेलवे पास बनवाने में हो रही है:विधायक को ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय पर व्यवस्था करवाने की मांग की
खेतड़ी नगर : खेतड़ी क्षेत्र के दिव्यांग लोगों को रेलवे पास बनवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में मंगलवार को सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान की ओर से विधायक को ज्ञापन देखकर जिला मुख्यालय पर रेलवे पास बनवाने की व्यवस्था करने की मांग की है।
खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि पूर्व के समय में जिला मुख्यालय पर दिव्यांग लोगों के लिए रेलवे पास बनाए जाते थे, लेकिन सरकार की ओर से पिछले कुछ समय पहले जिला मुख्यालय पर दिव्यांग लोगों को मिलने वाली रेलवे पास सुविधा को बंद कर जयपुर में बनाना शुरू कर दिया, जिससे दिव्यांग लोगों को रेलवे पास बनवाने के लिए जयपुर जाना पड़ रहा है। जयपुर जाने में असमर्थ दिव्यांग लोगों को रेलवे पास नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा उन्हें पास बनवाने के लिए आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। दिव्यांग लोगों के रेलवे पास नहीं बनने से रेल सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दिव्यांग लोगों को मिलने वाली सुविधा के वंचित होने से प्रदेश के लाखों लोगों को रेलवे की सुविधा नहीं मिलने से उन्हें मजबूरन निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि दिव्यांग लोगों के सामने हो रही समस्या को लेकर जल्द ही रेलवे अधिकारियों से मिलकर बात की जाएगी। इसके अलावा सरकार के समक्ष मुद्दा रखकर दिव्यांग लोगों की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।
इसके अलावा जिला मुख्यालय पर मिलने वाली सुविधाओं को शुरू करवाने के प्रयास भी किए जाएंगे। इस मौके पर सुनील कुमार, ज्योति भारद्वाज, रानी सरकार, विवेक कुलहरी, शशि सैनी, संजय सुरोलिया, दिनेश कुमार, विजेंद्र, आजाद ख़ान, विकास कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010774

