बस के टूटे फर्श से नीचे गिरी मासूम:रोडवेज प्रबंधन की लापरवाही, कंडम बस में हुआ हादसा; बारां अस्पताल में इलाज जारी
बस के टूटे फर्श से नीचे गिरी मासूम:रोडवेज प्रबंधन की लापरवाही, कंडम बस में हुआ हादसा; बारां अस्पताल में इलाज जारी

बारां : बारां जिले के भंवरगढ़ से नाहरगढ़ रूट पर मंगलवार को रोडवेज बस के टूटे फर्श में से एक 4 साल की बच्ची चलती बस से गिर गई। बच्ची के गिरते ही उसकी मां ने शोर मचाया, तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बस को रोककर बालिका को संभाला। पहले उसे केलवाड़ा अस्पताल लेकर गए। वहां से बारां रैफर कर दिया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं बारां रोडवेज प्रबंधक का कहना है कि रोड पर ब्रेकर आने की वजह से बस का फर्श टूट गया, वह पहले से टूटा हुआ नहीं था।
हरिपुरा निवासी ममता बाई ने बताया कि वह अपने पति और परिवार सहित मध्यप्रदेश के बैराड़ में मजदूरी करने गई थी। वहां वे पत्थर तोड़ने का काम करते थे। दीपावली के त्योहार के लिए मंगलवार को वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान उसके साथ पति रमेश ओढ, बेटी चंदा (4), बेटा हिम्मत (6) भंवरगढ़ आए थे। वहां से मायके परानियां जाने के लिए वह बारां-नाहरगढ़ बस में सवार हुए। बस में जिस सीट पर वो बैठी थी, उसके नीचे का फर्श टूटा हुआ था। जिस पर एक बोरी डाल रखी थी। ऐसे में फर्श टूटे होने का पता नहीं लगा।

महिला ने बताया कि उसकी चार साल की बेटी चंदा वहां आकर खड़ी हो गई। भंवरगढ़ से थोड़ा आगे ही निकलते ही चंदा अचानक बस के टूटे हुए फर्श से निकलकर सड़क पर गिर गई। बच्ची के गिरते ही मैंने शोर मचाकर बस को रूकवाया और बच्ची को संभाला।
परिजन राहगीरों की मदद से घायल बच्ची को केलवाड़ा अस्पताल लेकर गए। वहां उसे गंभीर स्थिति होने पर बारां रैफर कर दिया है। जहां उसका इलाज जारी है। बच्ची के परिजनों का कहना है कि बस के कंडक्टर ने उनसे बस में चढ़ने पर पैसे तो ले लिए थे। लेकिन उन्हें टिकट भी नहीं दिया था। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले कार्मिक पर कार्रवाई की जाए और बालिका के समुचित इलाज के लिए मदद की जाए।

पहले से नहीं टूटा था फर्श
घटना के संबंध में बारां रोडवेज, प्रबंधक ( संचालन) प्रतीक मीना ने कहा कि हादसे की सूचना मिलने पर मैंने बस ड्राइवर और कंडक्टर से इस जानकारी ली। उन्होंने मुझे बताया कि पीड़ित सवारी भंवरगढ़ से बैठी थी। बस वहां से सौ मीटर ही चली थी कि रोड पर ब्रेकर आने से लगे झटके से फर्श टूट गया और घटना हो गई। फर्श पहले से टूटा हुआ नहीं था।
गौरतलब हे कि रोडवेज प्रबंधन की ओर से बारां रूट पर कई कंडम बसों का संचालन किया जा रहा है। जिससे सफर करने वाले यात्रियों की जान का जोखिम बना हुआ है।