खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के संजय नगर पंचायत में उधार दिए रुपए वापस मांगने पर व्यापारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में व्यापारी की ओर से शुक्रवार शाम को थाने में 11 लोगों के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए तीन हजार रुपए निकाल कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी कैलाश कुमार ने बताया कि ढाणी कुछाला तन संजय नगर निवासी मोहित पुत्र लीलाराम सिंह ने रिपोर्ट दी की वह गांव में अपनी किराना की दुकान पर बैठकर अपना काम कर रहा था। शाम करीब 7:30 बजे गांव का ही सुरेश कुमार सैनी पुत्र बालूराम उसकी दुकान पर आया तो उसने पूर्व में उधार दिए हुए पांच हजार रुपए वापस मांगे तो वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा और उसे सबक सिखाने की बात कही।
इसके करीब 15 मिनट बाद सुरेश कुमार अपने साथियों के साथ उसकी दुकान पर लेकर आया और लाठी डंडों से मारपीट करने हुए उसकी दुकान में घुस गए। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों द्वारा मारपीट के दौरान धारदार हथियार से वार करने से उसकी अंगुली कट गई, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
इस दौरान सुरेश, राजपाल, सुवाराम, सुमेर, श्रीराम, सुनील, राजपाल, विक्रम, संतोष, सुमन, धनाराम, गणेश आदि ने एक राय होकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। जब उसने शोर शराबा किया तो परिवार व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भागने लगे। इस दौरान उन्होंने व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए तीन हजार रुपए छीन कर ले गए।
मारपीट में घायल व्यापारी को घायलावस्था में नीम का थाना अस्पताल ले जाया गया, जहां धारदार हथियार से कटी उंगली का ऑपरेशन किया गया है। एएसआई कैलाश कुमार ने बताया कि व्यापारी मोहित की ओर से दी गई रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जानकारी जुटाई जा रही है तथा जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।