भाजपा के आपणो राजस्थान अभियान का रथ रवाना, सांसद ने आपणो राजस्थान अभियान के रथ को हरी झंडी दिखाई
भाजपा के आपणो राजस्थान अभियान का रथ रवाना, सांसद ने आपणो राजस्थान अभियान के रथ को हरी झंडी दिखाई

झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कर कमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर राजस्थान भर में आपनो राजस्थान अभियान के रथ रवाना किए गए, जिसके अंतर्गत झुंझुनू जिले के रथ को स्थानीय चूरू रोड स्थित अंबेडकर भवन में सांसद नरेंद्र कुमार ने पार्टी का झंडा लहरा कर आपणो राजस्थान अभियान के जिला स्तरीय रथ को रवाना किया। इस मौके पर बोलते हुए सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जनहित में जारी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं रथ में रखी सुझाव पेटिका में जिले की जनता द्वारा पत्रक भरकर जिला स्तरीय समस्याओं को प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में खेल विश्वविद्यालय, पेय व सिंचाई का जल सहित महत्वपूर्ण समस्याओं को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने घोषणा पत्र में शामिल कर सरकार बनते ही उन समस्याओं का निराकरण करने का कार्य किया जाएगा।
नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा कि आपणो राजस्थान अभियान का रथ जिले के गांव-गांव, ढाणी ढाणी तक जाकर आम जनकी जल, विद्युत सहित मूलभूत समस्याओं को सुझाव पेटिका में लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जारी होने वाले संकल्प पत्र में उन समस्याओं को शामिल कर चुनाव के बाद समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। राजस्थानी परंपरा अनुसार रथ की आरती पूजन करने के बाद सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को जिलेभर में भ्रमण हेतु रवाना किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के झंडे हाथ में लेकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।