कुश्ती दंगल में एक लाख रु. का दांव बराबरी पर छूटा, पहलवान संजय जैलाफ व भीम अलवर संयुक्त विजेता
कुश्ती दंगल में एक लाख रु. का दांव बराबरी पर छूटा, पहलवान संजय जैलाफ व भीम अलवर संयुक्त विजेता

पचलंगी : पचलंगी कस्बे में मातेश्वरी जन कल्याण विकास समिति के तत्वावाधान में आयोजित कुश्ती दंगल का समापन सोमवार आधी रात 101101 के अंतिम मुकाबले के साथ हुआ। मेला कमेटी अध्यक्ष मदन लाल भावरिया, उपाध्यक्ष बाबूलाल पटेल, महेन्द्र तेतरवाल ने बताया कि जन सहयोग से मेले का आयोजन हुआ।
सोमवार दोपहर कुश्ती दंगल की शुरुआत 101 रुपए इनाम से हुई और एक लाख एक हजार 101 रुपयों के इनाम की अंतिम कुश्ती हुई। इसमें राजस्थान सहित हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, गुड़गांव के महिला व पुरुष पहलवान पहुंचे। अखाड़ा समिति के मूलसिंह शेखावत, विक्रम सिंह शेखावत, नथुराम मीणा, जीतसिंह कुड़ी, रामसिंह कुड़ी, मुकेश कुड़ी ने बताया कि 101101 रुपए के इनाम के लिए संजय जैलाफ गुरु हनुमान अखाड़ा दिल्ली व राजस्थान केसरी भीम अलवर के बीच दांव खेला गया।
कड़े मुकाबले मे दोनों पहलवान बराबर रहे। दोनों पहलवानों को भागीरथ मल डोडवाड़िया मालनगर नीमकाथाना द्वारा 25-25 हजार रुपयों का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी। दंगल मे 11000 रुपयों के लिए मुकाबला मोहित रोहतक व गोल्डी मोकलवास के बीच बराबर रहा। दूसरा मुकाबला राहुल रामकुंवार पुरा व हरदीप दिल्ली के बीच हुआ, जिसमें राहुल रामकुंवारपुरा विजयी रहे। तीसरा मुकाबला महेन्द्र रोहतक व हंसराज कालोटा के बीच हुआ। इसमें हंसराज कालोटा विजयी रहे। चौथा मुकाबला सुरेन्द्र झालरा व आकाश बहरोड़ के बीच हुआ।
इसमें सुरेन्द्र झालरा विजयी रहे। वहीं कुश्ती दंगल में 21000 का मुकाबला सुमित खरखड़ी व बलजीत बागोट के बीच हुआ। इसमें सुमित खरखड़ी विजेता रहे। कुश्ती दंगल में नीमकाथाना, गणेश्वर गांवड़ी बगड़, काकरिया, गुमानसिंह की ढाणी, कांवट सहित आसपास के पहलवानों ने भी दांव अजमाया।
दंगल मे पहलवानों, कार्यकर्ताओं, समाज सेवकों व स्काउट गाइड को सम्मानित किया गया। सुन्दर खरिंटा, सुरेश चोटिया, कैलाश शर्मा जहाज, राहुल बड़सरा ने बताया कि मेले मे कोच रामावतार डांगी नीमकाथाना, रामनिवास यादव डाबला, मंगेज गुर्जर, महेन्द्र कुमार गुर्जर भगेगा रहे। अखाड़े का संचालन शेरसिंह बड़सरा पापड़ा,डा रामावतार गजराज चला, सहायक विकास अधिकारी हरेन्द्र काजला ने किया। पहलवान चयन समिति मे गुरुदत्त शर्मा छावनी, कुम्भाराम सीरोही रहे। पुलिस चौकी प्रभारी संतकुमार काजला, बीट अधिकारी हरसहाय, महेश आदि ने दंगल व्यवस्था संभाली। दंगल कार्यक्रम में डॉ. जीएस तंवर, रालोपा के राष्ट्रीय महासचिव मनिष चौधरी, नाथूराम शर्मा, मेला संयोजक जगदीश जाखड़, सुरेश कुमार भावरिया आदि मौजूद रहे।