मदीना बनी सीकर जिले की प्रथम मुस्लिम महिला सब इंस्पेक्टर
मदीना वर्ष 2013 में राजस्थान पुलिस में कानिस्टेबल चुनी गई थी, इसके बाद वर्ष 2017 में वह गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित होकर हैड कानिस्टेबल पद पर पद्दोनत हुई। तत्पश्चात वर्तमान में सीकर शहर कोतवाली में तैनात थी।
सीकर : जिलान्तर्गत ग्राम रोलसाहबसर के कमरुद्दीन मनियार की होनहार सुपुत्री मदीना राजस्थान पुलिस की उप निरीक्षक बन गई हैं। पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक़्त महानिदेशक सचिन मित्तल ने गुरुवार रात उप निरीक्षक पुलिस संयुक़्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 में सफल रहे अभ्यर्थियों की प्रथम नियुक्ति सूची जारी कर दी। इसमे मदीना का नाम भी शामिल हैं। बता दें कि मदीना वर्ष 2013 में राजस्थान पुलिस में कानिस्टेबल चुनी गई थी, इसके बाद वर्ष 2017 में वह गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित होकर हैड कानिस्टेबल पद पर पद्दोनत हुई। तत्पश्चात वर्तमान में सीकर शहर कोतवाली में तैनात थी।

इस दौरान उन्होंने उप निरीक्षक पुलिस संयुक़्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 में भाग लिया, जिसमे सफल होकर इन्होंने अपने माता पिता, परिवारजन, गांव और जिले का नाम रोशन किया हैं। मदीना की इस शानदार उपलब्धि पर सीकर शहर के प्रबुद्धजनों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010893


