दो सांड आपस में भीड़े, एक सांड हुआ घायल
डा. जितेंद्र सिंह ने घायल सांड का उपचार कर घायल सांड को एंबुलेंस की सहायता से नारनौल पशु चिकित्सालय भेजा।

खेतड़ी नगर : केसीसी टाउनशीप के प्रथम सेक्टर स्थित पुराने थाने के पास शुक्रवार देर शाम करीब छह बजे दो सांड आपस में भीड़ गए। एक सांड के पेट में दुसरे सांड ने दो जगह सिग घुसा देने से पेट फट गया जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया पेट से आंत बाहर निकल आई। केशर चावला ने बताया कि दो सांड घुम रहे थे इसी दौरान दोनों आपस में भीड़ गए एक दुसरे को मारने लगे। दुसरे सांड ने सींगों से प्रहार कर घायल कर दिया। इसकी सूचना समाज सेवी हरीराम गुर्जर को दी, मौके पर पहुंच कर पशु चिकित्सक डा. जितेंद्र सैनी को बुलाया। डा. जितेंद्र सिंह ने घायल सांड का उपचार कर घायल सांड को एंबुलेंस की सहायता से नारनौल पशु चिकित्सालय भेजा।
डा. जितेंद्र सैनी ने बताया कि साड़ के पेट में दो जगह सीग घुसा देने से पेट के अंदर की आंत बाहर आने से काफी खुन बह गया। पेट में टांके लगाकर पट्टी कर दी। आस-पास के लोगों ने चंदा कर एंबुलेंस को बुलाकर सांड को नारनौल भेजा। इस मौके पर समाज सेवी हरीराम गुर्जर, होशियारसिंह, रवी, सरजीत, राजू, हरेंद्र, केशर चावला, विनोद शर्मा, भागिरथ शर्मा, गोरी शंकर आदि ने सहयोग किया।