[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : पुलिस कांस्टेबल पर कसा कानून का शिंकजा:छह साल में 48 बार अनुपस्थित रहने वाला कांस्टेबल सरकारी सेवा से बर्खास्त हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : पुलिस कांस्टेबल पर कसा कानून का शिंकजा:छह साल में 48 बार अनुपस्थित रहने वाला कांस्टेबल सरकारी सेवा से बर्खास्त हुआ

पुलिस कांस्टेबल पर कसा कानून का शिंकजा:छह साल में 48 बार अनुपस्थित रहने वाला कांस्टेबल सरकारी सेवा से बर्खास्त हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्ण

झुंझुनूं : छह साल के सेवाकाल में 48 बार अनुपस्थित रहने वाले कांस्टेबल दीपक कुमार को राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया है। एसपी श्याम सिंह के मुताबिक कांस्टेबल दीपक कुमार 2017 में पुलिस में भर्ती हुआ था। इन 6 साल की अल्पसेवा काल में 48 बार स्वैच्छा से अनुपस्थित रहने ड्यूटी के प्रति असंवेदनशील और अनुशासनहीनता बरतने पर पूर्व में 5 बार विभागीय नियमों के तहत दंडित किया जा चुका है। बार-बार स्वैच्छा से अनुपस्थित रहने व आचरण में सुधार नहीं होने पर गुरुवार को एसपी श्यामसिंह ने कांस्टेबल दीपककुमार 319 को राज्य सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए।

Related Articles