सीकर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 को होने वाली महासभा की तैयारियां युद्धस्तर पर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा व जिला स्तरीय नेतृत्व ले रहा तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 को होने वाली महासभा की तैयारियां युद्धस्तर पर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा व जिला स्तरीय नेतृत्व ले रहा तैयारियों का जायजा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्ण
सीकर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 जुलाई को होने वाली महासभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मेडिकल कॉलेज के सामने होने वाली महासभा के लिए बैठने के लिए पांडाल बनाये जा रहे हैं वहीं हैलीपैड भी तैयार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री की सभा में लोगों को किसी प्रकार की कोई कमी व असुविधा नहीं हो इसके लिए पूरा ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं की जा रही है। जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर ने बताया कि सभा स्थल की व्यवस्थाएं देखने के लिए सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी सहित अन्य कई पदाधिकारी लगातार अवलोकन कर रहे हैं और व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं इसके निर्देश दे रहे हैं।
सभा स्थल पर व्यवस्थाओं में पार्टी के प्रवक्ता ओमप्रकाश बिजारणियां, कानाराम सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री की महासभा के लिए प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के साथ सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी हुई। बैठक में सभी से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का कर्तव्यता के साथ पूरी करने के लिए कहा गया। प्रदेश महामंत्री शर्मा प्रधानमंत्री मोदी की महासभा को लेकर संवाद करते हुए महासभा में सर्वाधिक लोगों को लाने के लिए जिम्मेदारी दे रहे हैं। शर्मा ने सभी कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी तय करते हुए सभी से महासभा को सफल व ऐतिहासिक बनाने का आव्हान किया है। महासभा में जिले भर से करीब 3 लाख लोगों की आने की संभावना है। प्रधानमंत्री की होने वाली महासभा के लिए पूरे शहर को भी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। शहर मे प्रवेश करने वाले मार्गों पर पार्टी के बैनर, झंडे, केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर होर्डिंग, तोरण द्वार लगाए जाएंगे।
इस दौरान आमसभा प्रभारी सीआर चौधरी, सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, जिले के प्रभारी दिनेश धाबाई, जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, ओमप्रकाश भडाना, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया, राजेश रोलन, महेंद्र जोशी, नंदकिशोर सैनी, जितेंद्र माथुर, भंवरप्रकाश शर्मा, सोहन बड़ोदिया, विष्णु काबरा, एडवोकेट निर्मल शर्मा, महेश खोखर, जितेंद्र सिंह, स्वदेश शर्मा, आशीष कुल्हरी, नेकीराम आर्य, कानाराम, रामसिंह पिपराली, अशोक डूडवाडिय़ा आदि मौजूद रहे।