बूंदी : कारगिल दिवस के एक दिन पहले दोस्तों के कंधों पर लौटा बेटा, 45 दिन पहले शादी हुई, पत्नी को कहा था 15 दिन बाद आ रहा हूं छुट्टी पर
Martyr Kalu Lal Nagar: परिवार में सबसे ज्यादा बुरा हाल पत्नी का है जो अपने पति के आने का इंतजार कर रही थी।

बूंदी : 26 साल का कालू लाल आज अपने दोस्तों के कंधों पर वापस लौटा वह भी कारगिल दिवस से ठीक एक दिन पहले। वह पंद्रह दिन बाद आ रहा था पर, लेकिन अब कभी नहीं जाने के लिए वापस लौट आया। हांलाकि अब वह सिर्फ यादों में रहने वाला है। कालूलाल नागर की शव यात्रा बूंदी जिले के क्षेत्र में उनके गांव लाई गई। दो दिन पहले पश्चिमी बंगाल में एक दुर्घटना में शहीद होने पर मंगलवार सुबह शहीद कालू लाल की देह को देव छात्रावास लाए।