झुंझुनूं : IG राजेन्द्र सिंह का झुंझुनूं दौरा:क्राइम को लेकर चर्चा, बोले- शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का ध्येय
IG राजेन्द्र सिंह का झुंझुनूं दौरा:क्राइम को लेकर चर्चा, बोले- शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का ध्येय

झुंझुनूं : एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं पहुंचे आईजी राजेंद्र सिंह ने सोमवार को दिनभर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। सबसे पहले पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उसके बाद सीओ ग्रामीण ऑफिस के पुलिस सभागार में बैठक ली। बैठक में वृत्ताधिकारी व थाना अधिकारियों से जिले के अपराध की स्थिति के बारे में चर्चा की। साथ ही जहां भी कमी नजर आई वहां सुधार के आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान आईजी राजेंद्र सिंह ने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का मुख्य ध्येय है। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पुलिस की चुनौती और अधिक बढ़ जाती है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए अभी से रूट चार्ट तैयार करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा झुंझुनू जिला हरियाणा बॉर्डर से लगता हुआ है। इसलिए हरियाणा से आने वाले अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाए। हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल रखें ताकि अपराधों पर अंकुश लगे और अपराधियों को तुरंत पकड़ा जा सके।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, एडीशनल एसपी डॉ तेजपाल सिंह, सीटी सीओ शंकर लाल छाबा, ग्रामीणों सीओ रोहिताश देवेन्दा, कोतवाल सुरेन्द्र सिंह देगड़ा, सदर थानाधिकारी महेंद्र सहित जिलेभर के वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी मौजूद रहे।