[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीएम श्री विद्यालय में संविधान कक्ष का उद्घाटन:गणतंत्र दिवस पर हुआ शुभारंभ, छात्रों को अधिकारों की मिलेगी जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

पीएम श्री विद्यालय में संविधान कक्ष का उद्घाटन:गणतंत्र दिवस पर हुआ शुभारंभ, छात्रों को अधिकारों की मिलेगी जानकारी

पीएम श्री विद्यालय में संविधान कक्ष का उद्घाटन:गणतंत्र दिवस पर हुआ शुभारंभ, छात्रों को अधिकारों की मिलेगी जानकारी

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को संविधान कक्ष का उद्घाटन किया गया। यह कक्ष विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है।

उद्घाटन समारोह में राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री के प्रतिनिधि अजय सिंह खर्रा, नगर पालिका चेयरमैन हरिनारायण महंत, उपखंड अधिकारी अनिल कुमार और तहसीलदार स्नेहलता राजोरिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि संविधान कक्ष का निर्माण पीएम श्री योजना के तहत किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास, नागरिकता कौशल को बढ़ावा देना और संविधान के प्रति सम्मान व जागरूकता विकसित करना है।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने संविधान कक्ष का अवलोकन किया और इसकी सराहना की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles