[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में चाइनीज मांजे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग, मुस्लिम युवा संगठन व SFI ने SDM को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में चाइनीज मांजे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग, मुस्लिम युवा संगठन व SFI ने SDM को सौंपा ज्ञापन

नवलगढ़ में चाइनीज मांजे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग, मुस्लिम युवा संगठन व SFI ने SDM को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : चाइनीज मांजे से हो रही जानलेवा घटनाओं को लेकर नवलगढ़ में युवाओं का आक्रोश देखने को मिला। मुस्लिम युवा संगठन नवलगढ़ एवं एसएफआई नवलगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में चाइनीज मांजे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा गया।

युवाओं ने प्रशासन से मांग की कि चाइनीज मांजे की बिक्री, भंडारण व उपयोग पर सख्ती से रोक लगाई जाए। साथ ही व्यापारियों और आमजन से अपील की गई कि छोटे से मुनाफे के लिए किसी की जान को खतरे में न डालें और मानवता के नाते चाइनीज मांजे का पूर्ण बहिष्कार करें।

ज्ञापन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि चाइनीज मांजा न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों और पशुओं के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं और गंभीर घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो अत्यंत चिंताजनक हैं।

इस मौके पर अदनान अली, एजाज़, रहमान, काशिफ़, सोयल, कर्मवीर गुर्जर, इरफ़ान, सुरेंद्र, सुमित, मोहसिन, सोयब, साकिर, अरकान, साजु, रहमान सहित अनेक युवा मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में चाइनीज मांजे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Related Articles