नीमकाथाना कांग्रेस ने किया ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत आयोजन:नेताओं ने उपवास रख नाम बदलने पर जताया विरोध, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
नीमकाथाना कांग्रेस ने किया 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के तहत आयोजन:नेताओं ने उपवास रख नाम बदलने पर जताया विरोध, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला कांग्रेस पार्टी ने ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ आंदोलन का आज आगाज किया। इस दौरान शहीद जेपी यादव पार्क में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं ने एक दिवसीय उपवास रखा। उपवास में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद नारायण घसीया, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष (पूर्व विधायक) रमेश खंडेलवाल और नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के नाम में परिवर्तन और उसमें किए गए बदलावों से गरीब और मजदूर वर्ग का मजदूरी पाने का अधिकार छीना जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद नारायण घसीया ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर और इसमें बदलाव करके इसे खत्म करने का काम किया है। उन्होंने मनरेगा को बहाल करने की मांग की।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलने और किए गए बदलावों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत राज चुनाव तक सरकार पलट जाएगी और राजस्थान की सरकार गिर जाएगी।
नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा में बदलाव और परिवर्तन करके गरीब मजदूरों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने मनरेगा को बहाल करने की मांग दोहराई और कहा कि कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है। इस दौरान कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999887


