[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर पुलिस की चार बड़ी कार्रवाई:अवैध लकड़ी, चाइनीज मांझा जब्त, वारंटी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर पुलिस की चार बड़ी कार्रवाई:अवैध लकड़ी, चाइनीज मांझा जब्त, वारंटी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर पुलिस की चार बड़ी कार्रवाई:अवैध लकड़ी, चाइनीज मांझा जब्त, वारंटी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

फतेहपुर : फतेहपुर में कोतवाली पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि इन कार्रवाइयों में अवैध लकड़ी, चाइनीज मांझा जब्त किया गया, साथ ही एक स्थायी वारंटी और आपसी विवाद में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि सीकर-चूरू हाईवे पर अवैध रूप से हरी लकड़ी ले जा रही एक पिकअप को जब्त किया गया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ अवैध रूप से हरी लकड़ी परिवहन करने का मामला दर्ज किया है।

एक अन्य कार्रवाई में, पुलिस ने स्थाई वारंटी अल्ताफ (पुत्र महबूब, उम्र 24 साल, निवासी वार्ड नंबर 1, फतेहपुर) को गिरफ्तार किया। अल्ताफ को फतेहपुर से तलाश कर दस्तयाब किया गया।

पुलिस ने कस्बे में आपसी विवाद और रंजिश के चलते लड़ाई-झगड़ा करने के दो अलग-अलग मामलों में भी कार्रवाई की। कानून व्यवस्था बाधित करने के आरोप में छह व्यक्तियों को धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

चाईनीज मांजे जब्त

मकर संक्रांति से पहले कस्बे में अवैध रूप से धातु युक्त चाइनीज मांझा बेचने के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली टीम ने दबिश देकर 22 चाइनीज मांझे की चरखी जब्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि कोतवाली पुलिस अपराधियों के खिलाफ प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। इसका उद्देश्य आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और अपराधियों में भय का माहौल स्थापित करना है।

Related Articles