नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में मेरिट-बोनस अंकों की मांग:संविदाकर्मियों ने विधायक सहारण को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में मेरिट-बोनस अंकों की मांग:संविदाकर्मियों ने विधायक सहारण को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
चूरू : चूरू में डीबी अस्पताल के संविदा नर्सिंग अधिकारियों ने रविवार शाम विधायक हरलाल सहारण को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें नर्सिंग ऑफिसर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर नई सीधी भर्ती मेरिट और बोनस अंकों के आधार पर करने की मांग की गई है।
राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति के सुनील गढ़वाल ने ज्ञापन में बताया कि राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न सरकारी योजनाओं में हजारों कर्मचारी संविदा और अल्प वेतन पर कई वर्षों से कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों की उम्र अब अंतिम पड़ाव पर है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 12 हजार नर्सिंग ऑफिसर और सात हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती की जाएगी। कर्मचारियों की मांग है कि यह भर्ती मेरिट और 10, 20 व 30 बोनस अंकों के आधार पर की जाए। पूर्व में भी चिकित्सा नियम 1965 के तहत भर्तियां इसी आधार पर हुई हैं।
गढ़वाल ने यह भी कहा कि वर्तमान में संविदा कर्मचारी बहुत कम वेतन पर काम कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, आगामी नई नियमित भर्ती प्रक्रिया को मेरिट और 10, 20 व 30 बोनस अंकों के आधार पर जल्द जारी किया जाए।
इस अवसर पर मुकेश कांतीवाल, नरेश सैनी, उमा भारत सोलंकी, रचना चौधरी, ललिता सैनी, पवन शर्मा, योगेश गहलोत और दीनदयाल सहित कई अन्य नर्सिंग अधिकारी मौजूद थे।
विधायक हरलाल सहारण ने इस मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर नियमित नर्सिंग ऑफिसर और एएनएम की भर्ती मेरिट और बोनस अंकों के आधार पर करवाने के लिए नर्सिंग अधिकारियों के पक्ष में अपनी सिफारिश भेजी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999959


