खेतड़ी में विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित, आयोजन समिति का हुआ गठन
खेतड़ी में विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित, आयोजन समिति का हुआ गठन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : कस्बे में विराट हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर स्थानीय तुलस्यान धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सम्मेलन के आयोजन, उद्देश्य और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया तथा आयोजन समिति का गठन किया गया।
आयोजन समिति में संरक्षक के रूप में विश्वनाथ अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई। चयन सिंह को अध्यक्ष, गजानंद कुमावत को सचिव, संजय सुरोलिया को कोषाध्यक्ष एवं भवानी शंकर शर्मा को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. शिव, कुमार सैनी, सुधीर गुप्ता एवं ज्योति भारद्वाज को जिम्मेदारी सौंपी गई।
वहीं संयुक्त सचिव के रूप में विद्याधर सैनी एवं राजेंद्र कुमावत को मनोनीत किया गया। इसके अलावा रामचंद्र अग्रवाल, रामानंद नायक, सत्यनारायण जयदिया, निखिल शर्मा, नंदकिशोर, कैलाश, नगेंद्र सिंह, अक्षय नायक, रविंद्र सैनी, अश्विनी कुमार, राकेश राजोरिया, कालीचरण गुप्ता, विजेश कुमावत, ऋषभ, सुमित्रा कुमावत सहित कुल 51 सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विराट हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। सम्मेलन के माध्यम से सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा। सभी सदस्यों ने सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000115


